A
Hindi News उत्तर प्रदेश पेपर लीक पर सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश, बोले- हमारी कार्रवाई भी बन जाती है नजीर

पेपर लीक पर सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश, बोले- हमारी कार्रवाई भी बन जाती है नजीर

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर से एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम जब एक्शन लेते हैं और कार्रवाई करते हैं तो वह नजीर बन जाती है।

CM Yogi adityanath ordered strict action on up police exam paper leak said our action also becomes a- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पेपर पर लीक सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बयान

उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत कहा शनिवार को कहा था कि अभ्यर्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। अधिकारियों को अगले 6 महीने में फिर से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने का आदेश दे दिया गया है। इस बीच अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पहले दिन से ही संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही है तो यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है और अपनी प्रतिभा को पलाय करने के लिए मजबूर करता है। 

युवाओं के साथ खिलवाड़ है राष्ट्रीय पाप

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे राष्ट्रीय पाप बताते हुए कहा कि अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो यह राष्ट्रीय पाप है। हम लोगों ने पहले दिन से तय किया है कि युवाओं के जीवन और उनके भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करेगा, हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम करेंगे। सरकार ने शुरू में जो कार्रवाई शुरू की थी, एक बार फिर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। क्योंकि हम लोग तकनीकी का उपयोग करते हैं, तो हम लोगों के समान ही वे तत्व भी तकनीकी का उपयोग करने लगते हैं।

'हमारी कार्रवाई बन जाती है नजीर'

उन्होंने कहा कि मैं कभी-कभी ये सोचता हूं कि अगर वे लोग भी सकारात्मक सोच रखते तो इस तरह का काम नहीं करते। संभव है कि वो सही और उचित दिशा में काम करते। वे खुशहाल जीवन व्यतीत करते। लेकिन अब वैसे लोग न घर के रहेंगे और ना ही घाट के, क्योंकि अब सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है, जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। साथ ही हम लोग कार्रवाई भी ऐसी करते हैं कि वह नजीर बन जाती है। दरअसल पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है।