A
Hindi News उत्तर प्रदेश UP के अलीगढ़ में होली के जश्न के बीच दो गुट आपस में भिड़े, बीजेपी नेता घायल

UP के अलीगढ़ में होली के जश्न के बीच दो गुट आपस में भिड़े, बीजेपी नेता घायल

अलीगढ़ में होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को सुलझा लिया।

अलीगढ़ में दो गुटों में क्लैश- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA अलीगढ़ में दो गुटों में क्लैश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर उपाध्यक्ष सुबोध स्वीटी घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, दोनों समूहों के लोग हिंदू समुदाय के हैं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कुलदीप सिंह और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के सामने झड़प हुई।

पुलिस ने मामले को सुलझा लिया

कुलदीप सिंह ने कहा, "यह घटना सब्जी मंडी जंक्शन पर हुई। होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को सुलझा लिया। किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।" 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो समूहों के लोगों को हाथापाई करते और पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए एवं भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- 

रमजान के बाद शुरू होगा अयोध्या मस्जिद का निर्माण, क्या-क्या बनेगा, क्या रखा जाएगा नाम? जानें यहां

माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने की तैयारी, उमेश पाल हत्याकांड में होगी पूछताछ