A
Hindi News उत्तर प्रदेश कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला बेहोश किया, रेप का बनाया वीडियो और करने लगा ब्लैकमेल; सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला बेहोश किया, रेप का बनाया वीडियो और करने लगा ब्लैकमेल; सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के मऊ में समाजवादी पार्टी के एक नेता के खिलाफ ने रेप का मामला दर्ज किया है। 18 साल की युवती ने सपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Samajwadi party leader, rape- India TV Hindi Image Source : FILE समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ रेप के आरोप में केस दर्ज

मऊ: अयोध्या में समाजवादी पार्टी के नेता पर लगे रेप के आरोप का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सपा के एक और नेता पर रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला यूपी के मऊ का है। मऊ जिले की पुलिस ने समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता एवं अधिवक्ता के खिलाफ 18 वर्षीय युवती से बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। 

सपा नेता वीरेंद्र पाल के खिलाफ मामला दर्ज 

पुलिस अधिकारियों ने  बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर शनिवार को सपा नेता वीरेंद्र पाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ करीब एक साल से बलात्कार किया जा रहा था। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 123 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि से क्षति पहुंचाना) और 64(2) (एम) (बलात्कार के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। 

रेप का वीडियो बना ब्लैकमेल करने का आरोप

युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वीरेंद्र पाल ने एक बार उसे मछली बाजार के रास्ते में सुनसान जगह पर अपनी कार में बैठाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ रेप किया तथा उसने रेप का वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। 

चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए

युवती का आरोप है कि इसके बाद वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा और उससे चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए। लड़की ने यह भी आरोप लगाया है कि पाल उससे आखिरी बार 16 और 17 जुलाई को एक होटल में मिला था और उसके साथ दुष्कर्म किया था। पिछली छह सितंबर को जब वह आरोपी के पास अपनी गाड़ी वापस मांगने गई तो उसने उसे बुरी तरह से पीटा, उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ( इनपुट-भाषा)