A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी से शराब लेकर बिहार जा रहा था तस्कर, रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, मौत

यूपी से शराब लेकर बिहार जा रहा था तस्कर, रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, मौत

पुलिस से बचने के लिए कार तस्कर तेजी से गाड़ी चला रहा था। इसी वजह से उसने कार से अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के देवरिया में गुरुवार को एक सड़क हादसे में शराब तस्कर की मौत हो गई। मौत के समय भी तस्कर शराब लेकर बिहार जा रहा था। रास्ते में उसकी कार एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। तस्कर पुलिस से बचने के लिए तेज गति से कार चला रहा था। इसी वजह से उसने कार से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे सलेमपुर इलाके में हुई, जब कार पुलिस से बचने के लिए तेज गति से जा रही थी। उन्होंने बताया कि कार इतनी जोरदार तरीके से ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कि वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जोरदार टक्कर की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

तस्कर की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यातायात सुचारू रूप से शुरू करने के लिए क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया गया। उन्होंने बताया कि तस्कर हुंडई क्रेटा में शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस कार चालक की पहचान करने में जुटी है और जब्त शराब की सूची बना रही है। उन्होंने बताया कि आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।

बिहार में शराबबंदी के बाद बढ़े तस्कर

बिहार में शराबबंदी के बाद बड़े पैमाने पर तस्करी और अवैध शराब बनाने का काम शुरू हुआ है। बिहार में कई घटनाएं सामने आई हैं, जब जहरीली शराब पीकर कई लोगों की मौत हो गई। वहीं, तस्करी के मामले भी अक्सर सामने आते रहते हैं। कुछ घटनाओं में जिम्मेदार लोग ही तस्करी में लिप्त पाए गए। पिछले महीने वैशाली जिले से एक घटना सामने आई थी, जिसमें सात पुलिसकर्मी शराब तस्करी में लिप्त पाए गए थे। इस खुलासे के बाद सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। 

कैसे पकड़ाए थे तस्कर

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ थाना के अंतर्गत ALTF-03 टीम अलग-अलग छापेमारी में बरामद की हुई शराब को चोरी छुपे अपने पास रख लेते हैं। इसके बाद वो खुद शराब पीते हैं और उसे बेचते भी हैं। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम ने ALTF-03 के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 32.50 लीटर देशी शराब बरामद हुई थी। इस कांड में शामिल 7 कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए सात पुलिसकर्मी में एक महिला सिपाही भी शामिल थी। (इनपुट- पीटीआई)