'यूपी में बुलडोजर चलता रहेगा, माफिया पनपेगा तो मिट्टी में मिला देंगे', योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण का बयान
योगी सरकार के मंत्री असीम अरूण ने कहा कि 'पहले की सरकारों में अतीक अहमद जैसे माफिया ठेकेदारों से सामना करने की हिम्मत नहीं थी और न ही इच्छा थी। आज योगीजी की बुलडोजर की शक्ति वाली इच्छा शक्ति है। पुलिस को इसके लिए सुसज्जित, प्रशिक्षित किया गया है।
UP News: यूपी में माफियाराज का खात्मा करने के लिए योगी की सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसी बीच यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने इंडिया टीवी से विशेष बातचीत में कहा है कि यूपी में बुलडोजर चलता रहेगा। जब उनसे अपराधी अतीक अहमद के बारे में ये पूछा गया कि अतीक अहमद को कुछ लोगों ने बाहुबली चांद बाबा के खिलाफ खड़ा किया था, लेकिन पुलिसकर्मियों को नहीं पता था कि जिस चांद बाबा के खिलाफ अतीक अहमद को खड़ा किया जा रहा है, वही परेशानी का सबब बन जाएगा। इस पर असीम अरुण ने जवाब दिया कि 'जब भी इस प्रकार का खेल सरकारें खेलेंगी तो इसका दुष्परिणाम होना ही है। योगी सरकार की रणनीति नाक सीध की तरह सीधी है जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई होगी।'
मंत्री असीम अरूण ने कहा कि 'कुछ साल पहले ऐसा हो गया था कि पुलिस वालों पर गोली चलाई जाती थी तो वे छिप जाते थे कि जान बचा ली जाए या भाग लो, लेकिन आज योगी के समर्थन से कानून का राज स्थापित है। अब योगीजी की पुलिस भागती नहीं है। जैसे कि प्रयागराज के अपराधियों ने जिस तरह सड़क पर गोलियां चलाने का दुस्साहस किया। लेकिन जब पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने जाएगी तो उन्हें पता है कि ये गोली चला सकते हैं, इसलिए पुलिस पूरी तैयारी से जाती है। पुलिस आज यह कोशिश जाती है कि व्यक्ति को जिंदा पकड़ना है। लेकिन यदि कोई गोली चलाएगा तो पुलिस ऐसा ही रिस्पॉन्स देती है।'
माफिया डॉन बन चुका था अतीक अहमद! जानिए मंत्री ने क्या दिया जवाब
30 साल तक आईएएस के रूप में सर्विस में रहे असीम अरूण से अतीक अहमद के यूपी और उसके आसपास फैले साम्राज्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि 'जो आर्थिक अपराध इन्होंने किए। इस प्रकार इन्होंंने अपना ऐसा तंत्र तैयार कर लिया कि जिसमें कि अपराध, ठेकेदारी, आर्थिक व्यवस्थाएं इन्हें शामिल किया गया। विधानसभा में जो आंकड़े प्रस्तुत किए कि जो खनन का रेवेन्यू सपा के राज में होता था, आज उससे चार गुना रेवेन्यू खनन में होता है। वही प्रदेश है, वही खनन होता है।
एक्साइज में रेवेन्यू भी डबल हुआ है। ये सवाल आता है कि पहले ये पैसा कहां जा रहा था। इसे सपा सरकार में पूरी तरह माफिया ठेकेदारों के हवाले कर दिया गया था। योगीजी ने इसे नष्ट करने और कानून का राज स्थापित करने के लिए सबसे पहले इन व्यवस्थाओं को ठीक किया। खनन का व्यापार इन माफिया के हवाले था। अतीक अहमद के आपराधिक कारनामे की वे सजा भुगत रहे हैं। प्रयागराज के मामले में कार्रवाई से जनता खुश है।'
जब जुलूस निकलता था, तो घोड़े पर सवार होकर करते थे शक्ति प्रदर्शन
जब यूपी के मंत्री असीम अरूण से पूछा गया कि अतीक का कितना खौफ था, इस पर उन्होंने कहा कि 'उस समय की परिस्थितियां ऐसी थीं कि जुलूस निकलता था तो अतीक घोड़े पे सवार होते थे। वे शक्ति प्रदर्शन के रूप में आयोजन करते थे। वैध अवैध शस्त्रों की वजह से वे दबदबा बनाते थे। इस कारण लंबे समय तक आर्थिक विकास प्रयागराज के आसपास के इलाके में हुआ।
लग्जरी गाड़ियों और हथियारों का शौकीन था अतीक अहमद: असीम अरूण
'अतीक अहमद लग्जरी गाड़ियों का शौकीन था। विदेशों से हथियार मंगाना, आटोमेटिक गन का शौकीन था' इस पर असीम अरूण ने जवाब दिया कि इनके पास से ऐसे हथियार मिले हैं। विस्फोटक भी इनके पास से मिले हैें। पहले की सरकारों में इनसे सामना करने की हिम्मत नहीं थी और न ही इच्छा थी। आज योगीजी की बुलडोजर की शक्ति वाली इच्छा शक्ति है। पुलिस को उसके लिए सुसज्जित, प्रशिक्षित किया गया है। मनोबल मजबूत किया गया गया है, जिसके हिसाब से पुलिसबल कार्रवाई करता है।
Also Read:
जंग के एक साल में लगे 10 हजार से ज्यादा प्रतिबंध, फिर भी ताकत के साथ खड़ा है रूस, जानिए कैसे?
गिरती GDP से चिंतित चीन को दुनिया से जंग का खतरा! रक्षा बजट बढ़ाने को हुआ मजबूर