A
Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर: लहसुन कैंटर लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 44 लाख की लहसुन, स्विफ्ट कार, तमंचे और कारतूस भी बरामद

बुलंदशहर: लहसुन कैंटर लूटने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 44 लाख की लहसुन, स्विफ्ट कार, तमंचे और कारतूस भी बरामद

आरोपियों ने कर्ज चुकाने के लिए लहसून कैंटर लूटने का प्लान बनाया था। ट्रक ड्राइवर नईम ने पूरी लूट की साजिश रची थी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया था।

Lahsun loot- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में लहसुन लूट के आरोपी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने लहसुन लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां लहसुन का एक कैंटर लूटे जाने की घटना सामने आई थी। आरोपियों ने लाखों की लहसुन लूटी थी। घटना के बाद आरोपियों ने ही अरनिया थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को जांच के दौरान शक हुआ तो पूछताछ शुरू की और आरोपियों ने लूट की बात स्वीकार कर ली है। उनके पास से 11 क्विंटल लहसुन के साथ कैंटर, स्विफ्ट कार, तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से जो 11 क्विंटल लहसुन बरामद किया है, उसकी कीमत 44 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नईम ने ही लहसुन लूट की साजिश रची थी। कर्ज चुकाने के लिए नईम और उसके साथियों ने लहसून लूटा था। लूटपाट के बाद ट्रक ड्राइवर ने थाना अरनिया में लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। ट्रक ड्राइवर नईम ने अपने चार अन्य साथियों की मदद से लहसुन का कैंटर लूट लिया था। पुलिस ने वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना अरनिया कोतवाली क्षेत्र में बीते 7 जनवरी को लहसुन ट्रक लूट का मामला सामने आया था, जिसके बाद से पुलिस की चार टीमें गठित कर पुलिस टीम खुलासे में लगी थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और थाना अरनिया कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने लहसुन लूट का खुलासा करते हुए ड्राइवर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

लहसुन की रखवाली के लिए गार्ड रख रहे किसान

लहसुन की आसमान छूती कीमतों की वजह से मध्य प्रदेश में कुछ किसानों ने उसकी रखवाली के लिए गार्ड रख लिए थे। वहीं, अन्य किसानों ने सीसीटीवी लगाए थे। कुछ ने बंदूकधारी गार्डों को भी काम पर रख लिया था। खुदरा और थोक बाजार में लहसुन की उछाल मारती कीमतों के बीच किसान अपनी उपज को चोरों से बचाने में जुटे थे। कई किसानों का कहना था कि राज्य के खुदरा बाजार में लहसुन की कीमतें 400 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गयी हैं, जबकि थोक बाजारों में लहसुन की कीमत 30 से 35 हजार रुपये प्रति क्विंटल के बीच है। उज्जैन जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर चिंतामन मार्ग पर मंगरोला गांव में सुरक्षा गार्ड और हथियारबंद किसानों को फसल से भरे खेतों में घूमते हुए देखा गया था, जबकि कई संपन्न किसान सीसीटीवी कैमरों की मदद से घर बैठे-बैठे अपने खेतों की निगरानी कर रहे थे। 

(बुलंदशहर से वरुण शर्मा की रिपोर्ट)