A
Hindi News उत्तर प्रदेश बागपत में नेशनल हाइवे पर हुड़दंग का LIVE वीडियो, भैंसा बुग्गियों की रेस, वाहन चालक परेशान

बागपत में नेशनल हाइवे पर हुड़दंग का LIVE वीडियो, भैंसा बुग्गियों की रेस, वाहन चालक परेशान

बागपत के नेशनल हाईवे 709 बी पर भैंसा और बुग्गियों की रेस हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

बागपत में नेशनल हाइवे पर हुड़दंग का LIVE वीडियो - India TV Hindi Image Source : INDIA TV बागपत में नेशनल हाइवे पर भैंसा बुग्गियों की रेस

बागपत: यूपी के बागपत में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और नेशनल हाईवे पर हुड़दंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नेशनल हाईवे 709 बी पर रमाला थाना क्षेत्र के बिराल गांव के पास भैंसा बुग्गी की रेस लगाई गई। इस रेस के दौरान हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा मंडराने लगा।  

ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ग्रामीणों ने हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया और भैंसा बुग्गियों को तेज रफ्तार में दौड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं, बल्कि हाईवे पर चल रहे अन्य वाहनों को भी रोककर परेशान किया गया। यह घटना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी है।  

हाईवे पर लगा लंबा जाम 

रेस के दौरान लोगों को अपनी जान बचाने के लिए हाईवे से दूर होते देखा गया। कुछ गाड़ियों को रुकने के लिए मजबूर किया गया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग इस खतरनाक रेस का आनंद ले रहे थे और इसे रिकॉर्ड कर रहे थे, लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। 

यहां देखें वीडियो

 वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कृत्य न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा हैं। वहीं यह घटना कानून व्यवस्था के प्रति ग्रामीणों की उदासीनता को भी उजागर करती है। प्रशासन को ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

रिपोर्ट- पारस जैन, बागपत