A
Hindi News उत्तर प्रदेश 'डोंट टच SDM साहब, बीच चौराहे पर गोली मरवा दें तो क्या कर लेंगे', गोरखपुर में भड़के BJP नेता जयप्रकाश निषाद

'डोंट टच SDM साहब, बीच चौराहे पर गोली मरवा दें तो क्या कर लेंगे', गोरखपुर में भड़के BJP नेता जयप्रकाश निषाद

यूपी के गोरखपुर जिले में हत्या के मामले में पीड़ित के परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश निषाद इंस्पेक्टर और एसडीएम पर बिफर पड़े। यहां उन्होंने गुस्से में एसडीएम को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा, 'डोंट टच SDM साहब, बीच चौराहे पर गोली मरवा दें तो क्या कर लेंगे?'

SDM पर भड़के BJP नेता जयप्रकाश निषाद।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV SDM पर भड़के BJP नेता जयप्रकाश निषाद।

गोरखपुर: जिले के गीडा थाना क्षेत्र के अमरौटा गांव में 3 दिसंबर को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। दरअसल, यहां शिवधनी उर्फ रामधनी निषाद (55) की रंजिशन पड़ोसी शशिशंकर सिंह उर्फ पिकलू ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद 5 दिसंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद संवेदना व्यक्त करने के लिए पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। इस दौरान एसडीएम और इंस्पेक्टर द्वारा हाथ लगाने पर वह उनके ऊपर जमकर बिफर पड़े। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह इस्पेक्टर और एसडीएम को फटकार लगाते देखे जा सकते हैं।

पीड़ित परिवार से मिलने गए थे जयप्रकाश निषाद

दरअसल, अमरौटा गांव में हुए हत्याकांड पर राजनीति भी गरमा गई है। पीड़ित पक्ष निषाद परिवार का है और हर पार्टी के निषाद समाज के नेता शोक संवेदना व्यक्त करने आ रहे हैं। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश निषाद पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और यहां उन्होंने पीड़ित और उसके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। हत्यारे के घर पर सुरक्षा और पीड़ित के घर पर सुरक्षा नहीं होने की वजह से जयप्रकाश निषाद नाराज हो गए। इसके बाद जयप्रकाश निषाद ने इंस्पेक्टर और एसडीएम को खूब खरी-खोटी सुनाई। गुस्से में तमतमाए जयप्रकाश निषाद आपा खो बैठे और उन्होंने एसडीएम और इंस्पेक्टर को खूब लताड़ा।

इंस्पेक्टर और SDM को लगाई फटकार

इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि जयप्रकाश निषाद इंस्पेक्टर और एसडीएम से कहते नजर आ रहे हैं कि तुम्हारे बाप या बेटे को कोई गोली मारकर हत्या देता तो क्या करते? एसडीएम से जय प्रकाश निषाद ने कहा कि डोंट टच एसडीएम साहब, आपको बीच चौराहे पर हम भी गोली मरवा दें तो आप कुछ कर पाएंगे? उन्होंने दोनों का नाम लेते हुए कहा कि तुम्हारे बाप, मां या बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी जाए तो क्या करोगे? क्या कोई संवेदना व्यक्त करने भी नहीं आ सकता। बता दें कि जयप्रकाश निषाद बसपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं। चौरीचौरा विधानसभा से पूर्व विधायक, वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य भी हैं। (इनपुट- राज श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें- 

जो किसान आंदोलन कर रहे हैं, दिल्ली मार्च पर अड़े हुए हैं, आखिर उनकी मांग क्या है?

एक किलोमीटर आगे इंजन, पीछे-पीछे डिब्बे; बिहार में टला बड़ा हादसा, यात्रियों में मची चीख-पुकार