A
Hindi News उत्तर प्रदेश नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ी बड़ी खबर, CM योगी ने दिया ये बड़ा निर्देश

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ी बड़ी खबर, CM योगी ने दिया ये बड़ा निर्देश

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए CM योगी ने बड़ा निर्देश दिया है। IAS अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में समिति गठित हुई है।

CM Yogi- India TV Hindi Image Source : FILE सीएम योगी

नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आंदोलन कर रहे किसानों से जुड़ी बड़ी खबर है। इन समस्याओं के निपटारे के लिए सीएम योगी ने बड़ा निर्देश दिया है। सीएम योगी ने किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन करने का निर्देश दिया है।

कौन करेगा समिति की अध्यक्षता?

IAS अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास की अध्यक्षता में समिति गठित हुई है। पीयूष वर्मा विशेष सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास, संजय खत्री ACEO नोएडा व सौम्य श्रीवास्तव ACEO ग्रेटर नोएडा, कपिल सिंह ACEO YEIDA सदस्य नामित हुए हैं। समिति एक महीने में रिपोर्ट व अनुशंसा शासन को प्रस्तुत करेगी।

दलित प्रेरणा स्थल से 100 से अधिक व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया

इसके अलावा एक खबर ये भी है कि 3 दिसंबर को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दलित प्रेरणा स्थल से 100 से अधिक व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। सभी महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

वृद्ध लोग और जिन्हें कोई बीमारी थी, ऐसे भी व्यक्तियों को छोड़ा गया है। सभी महिलाएं भी अपने घर पहुंच गई हैं, इसे गाड़ियां भेजकर सुनिश्चित किया गया है। ये जानकारी नोएडा पुलिस ने दी है।

किसानों के मसले पर केंद्र से नाराज हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

इससे पहले खबर सामने आई थी कि किसानों के मुद्दे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नाराज हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले पर सीधा सवाल पूछा है। उन्होंने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि किसान से वार्ता क्यों नहीं हो रही है। हम किसान को पुरस्कृत करने की बजाय, उसका सही हक भी नहीं दे रहे हैं।'

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'कृषि मंत्री जी, एक-एक पल आपका भारी है। मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइये। क्या किसान से वादा किया गया था? किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया? वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं?'