देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक बैंक में उस समय अफरा तफरी मच गई जब फील्ड अफसर ने एक खाताधारक पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान दी। अचानक हुए घटनाक्रम से बैंक में मौजूद अन्य खाताधारक और कर्मचारी घबरा गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
बुजुर्ग महिला पर चिल्लाने से रोका तो शख्स पर तान दी पिस्टल
जानकारी के अनुसार, बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में मंगलवार को दोपहर में फील्ड अफसर मणिंद्र नाथ त्रिपाठी अपने टेबल पर बैंक का काम निपटा रहे थे। इस दौरान वह बुजुर्ग महिला से तेज आवाज में बात कर रहे थे। उसी दौरान स्थानीय निवासी बृजेश मिश्र बैंक के काम से शाखा में आए। उन्होंने फील्ड अफसर से बुजुर्ग महिला से ऐसे लहजे में बात करने से मना किया। इस पर दोनों लोगों में बहस होने लगी और बात इतनी बढ़ गई कि तैश में आए फील्ड अफसर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल बृजेश मिश्र पर तान दी।
बैंक में जमकर हुआ हंगामा
अचानक हुए घटनाक्रम से बैंक कर्मी समेत ब्रांच में मौजूद खाता धारक सहम गए। बैंक के सुरक्षा में लगे कर्मियों ने भी बीच बचाव का प्रयास किया। हंगामे की खबर पाकर बाजार के व्यापारी जुट गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और फील्ड अफसर को अपने साथ थाना पर ले गए। इसके बाद दूसरा पक्ष भी थाना पर पहुंच गया।
पुलिस थाने में जाकर दोनों पक्षों ने किया समझौता
थानाध्यक्ष बनकटा इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों ने सुलह कर लिया। फिलहाल इस घटना की चर्चा इलाके ही नहीं बल्कि पूरे जिले में हो रही है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट- विनोद