बलिया: सावन माह की शुरुआत होते ही भारत के लोग भक्ति भाव और शुद्धता के प्रति जागरूक हो जाते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन मास भगवान शिव शंकर का विशेष दिन होता है। वहीं इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी अलग है जिसकी वजह से लोग शुद्धता के प्रति काफी ध्यान देते हैं। जहां एक तरफ सावन मास में लोग भक्ति भाव में डूबकर भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना करते हैं एवं शुद्धता का ध्यान रखते हुए शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं। इस पवित्र महीने में राज्य के अन्य जिलों, जनपदों से लोग बाबा बालेश्वर नाथ का दर्शन करने बलिया आते हैं। वहीं, दूसरी तरफ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करती बलिया की एक फास्ट फूड दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सावन स्पेशल के नाम से चलती है दुकान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रॉयल का रिमझिम सावन स्पेशल फास्ट फूड की दुकान में किस प्रकार से बगल के ही शौचालय से बाल्टी में गंदा पानी लाया जाता है और इसका इस्तेमाल खाने में किया जाता है। अब आप ही देखिए सावन के नाम से चलने वाली इस दुकान पर आप किस प्रकार से आंखें बंद करके तरह-तरह की रेसिपी खाने पहुंच जाते हैं। लेकिन आपको नहीं पता कि जो रेसिपी आप खा रहे हैं वह टॉयलेट के पानी से बनी हुई है।
जनपद में मचा हड़कंप
वीडियो वायरल होने के बाद जनपद में हड़कंप मच गया है। वीडियो की जांच में पता चला कि दुकान बलिया जनपद शहर के रामलीला मैदान के पास है। पिछले 3 दिनों से वीडियो वायरल होने के बाद भी फूड विभाग अब कुंभकरण की नींद से जगा है और कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
(रिपोर्ट- अमित कुमार)