A
Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइच: तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शव 30 किलोमीटर तक घसीटा

बहराइच: तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, शव 30 किलोमीटर तक घसीटा

तहसीलदार का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी गाड़ी के नीचे शव फंसा हुआ है। वहीं, एसपी का कहना है कि ऐसा संभव नहीं है। शायद डर की वजह से गाड़ी नहीं रोकी गई।

Representative Image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

बहराइच जिले में नानपारा के तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और शव को कथित तौर पर 30 किलोमीटर तक घसीटा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार हलदार (35) के रूप में हुई है, जो पयागपुर का रहने वाला था। वह अपनी भतीजी को छोड़ने के बाद घर लौट रहा था, तभी गुरुवार शाम नानपारा-बहराइच मार्ग पर यह दुर्घटना हुई। हलदार का शव गाड़ी में फंस गया और काफी दूरी तक घसीटता हुआ नानपारा तहसील पहुंचा। 

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी के निलंबन की सिफारिश की है। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर सरकारी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने बताया, ‘‘मृतक नरेंद्र हलदार तथा तहसीलदार के वाहन चालक मेराज अहमद के मोबाइल सीडीआर के जरिए उनकी लोकेशन ट्रैक की गई तो इस बात की पुष्टि हो गयी कि शव को 30 किलोमीटर घसीट कर नानपारा ले जाया गया।’’ 

वाहन चालक गिरफ्तार

एसपी ने कहा, ‘‘ये घोर लापरवाही है, इतना भारी शव 30 किलोमीटर तक वाहन में फंसा रहा और किसी को पता ना लगा हो, यह कैसे संभव है? हो सकता है डर के कारण गाड़ी ना रोकी गयी हो।’’ एसपी ने बताया कि वाहन चालक मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच हेतु दुर्घटनास्थल के निकट व 30 किलोमीटर रूट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

नायब तहसीलदार को निलंबित करने का सलाह

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि बाइक से गाड़ी टकराने की बात संज्ञान में आई है। नायब तहसीलदार के अनुसार उनको घटना की जानकारी नहीं हुई। इस मामले में जिलाधिकारी मोनिका ने नायब तहसीलदार को निलंबित करने की बात कही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सलाह दी है। (इनपुट-पीटीआई भाषा)