बदायूं हत्याकांड को लेकर आरोपी की मां का आया बयान, बेटे के एनकाउंटर पर कहा- अंजाम सही हुआ
बदायूं में दो मासूम भाइयों की निर्मम हत्या कर दी गई। घर में घुसकर बच्चों की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साजिद भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम भाइयों की रूंह कंपा देने वाली हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है। घर में घुसकर दो नाबालिग बच्चों की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी साजिद भी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। मामले में हत्यारों की मां नाजरीन अपने बेटे साजिद के एनकाउंटर को लेकर कहा कि जैसा गलत किया, उसका अंजाम सही हुआ। साजिद और जावेद की मां नाजरीन ने कहा कि वह दोनों बच्चों की मौत से दुखी हैं।
"ऐसा क्यों किया, पता नहीं"
उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे काफी समय से नाई की दुकान चला रह थे। शाखानू से बदायूं आकर सुबह से बाल कटिंग का काम करते थे। किसी से कोई पुरानी और नई रंजिश भी नहीं थी। घर में भी कोई कलेश नहीं था, फिर ऐसा क्यों किया, पता नहीं।" उन्होंने कहा, "पुलिस ने जो किया है, वह सही है। जो गलत किया था, उसका अंजाम उसे मिला है।" नाजरीन ने कहा, "दूसरे बेटे जावेद की उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि वह कहां पर है।" आरोपी की दादी कुत्तन ने कहा कि इस घटना में जावेद बेकसूर है। साजिद ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। जावेद घर पर मिट्टी खोद रहा था, लेकिन वह इस घटना से अचंभित है। किसी से कोई दुश्मनी या बातचीत भी नहीं हुई, फिर भी ऐसी घटना हो गई।
मृतक बच्चों की मां का रो-रोकर बुरा हाल
उधर, मृतक दोनों बच्चों की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि साजिद तो मारा गया, लेकिन जावेद अभी पकड़ा नहीं गया है। उनका मानना है कि अगर वह पकड़ा जाएगा, तो साजिश का पता चलेगा। इस बीच, पुलिस ने जावेद की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। जावेद की गिरफ्तारी से ही हत्या की वजह पता चल सकेगी।
धारदार हथियार से काटकर हत्या
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला मुख्यालय के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में मंगलवार देर शाम दो सगे भाइयों की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को ढेर कर दिया है। (इनपुट- IANS)
ये भी पढ़ें-
- सोरेन परिवार में लगाई सेंध, सीता सोरेन को बीजेपी में लाने के लिए नागपुर में लिखी गई थी स्क्रिप्ट
- लोकसभा चुनाव: पहले फेज में 102 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, बिहार के लिए बदली तारीख
- लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK ने जारी की पहली लिस्ट, 16 उम्मीदवारों का किया ऐलान