A
Hindi News उत्तर प्रदेश अयोध्या: सूरज चौधरी के सपा छोड़ने के सवाल पर भड़के सांसद अवधेश प्रसाद, कहा- जिसका कोई स्टेटस नहीं..

अयोध्या: सूरज चौधरी के सपा छोड़ने के सवाल पर भड़के सांसद अवधेश प्रसाद, कहा- जिसका कोई स्टेटस नहीं..

अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया के सवालों से भड़क गए। दरअसल मीडिया ने उनसे सूरज चौधरी के सपा छोड़ने से जुड़ा प्रश्न पूछा था।

Awadhesh Prasad- India TV Hindi Image Source : FILE अवधेश प्रसाद

अयोध्या: पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी के सपा छोड़ने से सपा सांसद अवधेश प्रसाद बौखलाए हुए हैं। मीडिया ने उनसे जब इस मुद्दे पर सवाल किया तो सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया पर ही भड़क उठे। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, 'छोड़िए यह सब मत पूछिए, जिसका कोई स्टेटस नहीं उसके बारे में सवाल मत पूछिए, देश स्तर का सवाल पूछिए।'

क्या है पूरा मामला?

मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव होने वाला है। ऐसे में सपा को झटका लगा है। सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाकर सूरज चौधरी ने अपने 500 साथियों के साथ छोड़ दी है। इसी मुद्दे पर जब मीडिया ने सांसद अवधेश प्रसाद से सवाल किया और कहा कि सूरज चौधरी ने मिल्कीपुर उपचुनाव में 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराने की बात की है तो सांसद अवधेश भड़क गए और कहा कि जिसका कोई स्टेटस नहीं उसके बारे में सवाल मत पूछिए।

सूरज चौधरी ने सपा छोड़ने पर क्या कहा था?

सूरज चौधरी ने कहा था कि अवधेश प्रसाद को हम सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर चुनाव जिताने में रात दिन एक किया, अब चुनाव जीत जाने के बाद उपचुनाव लड़ने के लिए सिर्फ निष्क्रिय पुत्र अजीत ही दिखाई दे रहा है, जिसका लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना ही नहीं था।

सूरज ने कहा कि सांसद अवधेश ने लोकसभा चुनाव के दौरान मुझसे सैकड़ों बार वादा किया था कि जब वह सांसद बन जाएंगे तो मिल्कीपुर सीट से सूरज को उपचुनाव लड़ाएंगे। लेकिन चुनाव जीतने के दूसरे दिन से ही अवधेश एकदम बदल गए और झूठ बोलना शुरू कर दिया।

सूरज ने कहा था कि आर्थिक शोषण एवं नुकसान के अलावा हम लोगों को अवधेश प्रसाद ने कुछ नहीं दिया। इसीलिए आज मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। मिल्कीपुर के हमारे साथी, हमारे मित्र, हमारे रिश्तेदार एवं  जनता जनार्दन जिनको यह बाहरी अवधेश प्रसाद जैसे लोग तरह-तरह का झूठ बोलकर बेवकूफ बनाते चले आ रहे हैं, उनके लड़के को उपचुनाव में उनकी कल्पना से भी ज्यादा वोटों से हराकर असली औकात दिखा देंगे। (इनपुट: अखंड सिंह)