A
Hindi News उत्तर प्रदेश कालिंदी एक्सप्रेस मामले में 6 लोगों को एटीएस ने लिया हिरासत में, पटरी पर रखा गया था गैस सिलेंडर

कालिंदी एक्सप्रेस मामले में 6 लोगों को एटीएस ने लिया हिरासत में, पटरी पर रखा गया था गैस सिलेंडर

कालिंदी एक्सप्रेस मामले में आज पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया है। बीते रविवार की रात को ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश के मद्देनजर गैस सिलेंडर रखा गया था।

UP Police- India TV Hindi Image Source : PTI कालिंदी एक्सप्रेस मामले में जांच करती यूपी पुलिस

यूपी के कानपुर जिले में LPG सिलेंडर और अन्य विस्फोटक सामग्री को ट्रैक पर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश मामले में सोमवार को एटीएस ने 2 स्थानीय हिस्ट्रीशीटरों समेत 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कानपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है, लेकिन उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि इस खुलासे से जांच प्रभावित हो सकती है।

रखा गया था पटरी पर रसोई गैस सिलेंडर

गौरतलब है कि कानपुर जिले में अज्ञात लोगों ने प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने पटरी पर रसोई गैस सिलेंडर रख दिया। लेकिन चालक ने पटरी पर सिलेंडर देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे सिलेंडर ट्रेन से टकराकर दूर जा गिरा। घटना में आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका जताते हुए आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने भी मामले की अलग से जांच शुरू की। एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी जांच के तहत हर पहलू पर गौर किया है जल्द ही एटीएस मामले के तह तक जाएगी।

ड्राइवर की सूझबूझ से बची जानें

अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) हरीश चंद्र ने बताया,"रविवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले ही पटरी पर एक रसोई गैस सिलेंडर रखा देखा। जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी मगर ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और थोड़ा आगे जाकर रुक गई, इससे सिलेंडर भी उछलकर दूर जा गिरा। गनीमत रही कि सिलेंडर इंजन में टकराकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन भी पटरी से उतर भी सकती थी। करीबन 20 मिनट तक गाड़ी घटनास्थल पर रुकी रही और फिर जांच के लिए इसे बिल्हौर स्टेशन पर रोका गया।"

क्या बोले डीजीपी प्रशांत कुमार

राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने रेलवे ट्रैक पर रसोई गैस सिलेंडर पाए जाने के बाद बताया,"हम सभी पहलुओं को देखेंगे और बिना पूरी जांच-पड़ताल किए इस पर कुछ भी कहना अभी सही नहीं है। हमारे सारे वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है। हम लोग मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे हम उसे मीडिया को अवगत करेंगे।" इस बीच इंटेलीजेंस ब्यूरो, एनआईए और यूपी पुलिस के एटीएस ने रेलवे ट्रैक का सर्वे किया।

क्या क्या हुआ बरामद?

इस बीच हरीश चंद्र ने जानकारी दी कि पुलिस ने मौके से 4-5 ग्राम विस्फोटक पाउडर के अलावा पेट्रोल और बाती से भरी बोतलें, माचिस व एलपीजी सिलेंडर बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बुलाए गए फोरेंसिक एक्सपर्टों ने विस्फोटक पाउडर की जांच की है अब वे सुझाव देंगे कि फोरेंसिक जांच किस लैब से कराई जानी चाहिए। अधिकारी ने आगे कहा, "हमें इस निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी लग रहा कि साजिश के पीछे आतंकवादी समूह हैं या नहीं, क्योंकि हम इसके पीछे किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर सकते।" 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आसपास के इलाकों में जमातियों की तलाश करने और उनसे पूछताछ करने का भी फैसला किया है। उन्होंने बताया कि मौके से मिठाई का एक डिब्बा भी मिला था जिसके बाद पुलिस की एक टीम कन्नौज भी गई है। उम्मीद है कि इससे पुलिस को मामले की जांच में मदद मिलेगी।

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

प्रयागराज महाकुंभ मेला में 1,000 से अधिक 'कुंभ मेला मित्रों' और 'स्वयं सेवकों' की होगी तैनाती
माफियाराज के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई, फतेहपुर में गैंगस्टर शेख एजाज की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त