उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद का शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है। इस बीच गुड्डू मुस्लिम की लास्ट लोकेशन ओडिशा में पाई गई थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ओडिशा पहुंची। इसके बाद उन्होंने यहां राजा खान नाम के एक शख्स से पूछताछ की। हालांकि गुड्डू मुस्लिम ओडिशा में भी एसटीएफ के हाथ नहीं लगा। अब आशंका जताई जा रही है कि गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ भाग चुका है। बता दें कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का बेहद खास था। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के पूरे परिवार समेत उसके अन्य करीबियों को भी आरोपी बनाया गया था।
ओडिशा से भाग निकला गुड्डू मुस्लिम
इस मामले में झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इस दौरान उमेश पाल की हत्या में शामिल गुलाम को भी एनकाउंटर में मार गिराया गया। वहीं उसके कुछ ही घंटों के बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। अतीक और अशरफ को जब मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पत्रकारों के वेष में पहुंचे तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर गोलियों की बौछार कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
बम फेंकते सीसीटीवी में हुआ था कैद
इस मामले में विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी हों या फिर अखिलेश यादव। दोनों ही इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे हैं। गौरतलब है कि 24 फरवरी के दिन प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान बम फेंकते हुए गुड्डू मुस्लिम और गोलीबारी करते असद और गुलाम की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।