A
Hindi News उत्तर प्रदेश अतीक की पत्नी शाइस्ता की सीएम योगी को लिखी चिट्ठी सामने आई, एक मंत्री और दो पुलिस अधिकारियों का जिक्र

अतीक की पत्नी शाइस्ता की सीएम योगी को लिखी चिट्ठी सामने आई, एक मंत्री और दो पुलिस अधिकारियों का जिक्र

इस चिट्टी में शाइस्ता ने अपने पति अतीक और देवर अशरफ की हत्या की साज़िश की बात लिखी थी और कहा था कि पुलिस रिमांड में हत्या की साज़िश रची गई है।

शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद

अतीक और अशरफ मर्डर केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अतीक की पत्नी शाइस्ता की एक चिट्ठी वायरल हुई है जो उसने सीएम योगी को लिखी थी। इस चिट्टी में शाइस्ता ने अपने पति अतीक और देवर अशरफ की हत्या की साज़िश की बात लिखी थी और कहा था कि पुलिस रिमांड में हत्या की साज़िश रची गई है। शाइस्ता ने लिखा था कि पुलिस के बड़े-बड़े अफसर इस साज़िश में शामिल हैं। वो रिमांड के बहाने जेल से अतीक और असरफ को बहार निकलवाएंगे और फिर उनका मर्डर करा देंगे।

Image Source : india tvसीएम को लिखी चिट्ठी में शाइस्ता ने मंत्री का किया जिक्र

सीएम को लिखी चिट्ठी में मंत्री का किया जिक्र
उमेश पाल के मर्डर के तीन दिन बाद 27 फरवरी को लिखी इस चिट्ठी में शाइस्ता ने कहा था कि हत्या की साज़िश एक मंत्री ने रची है और पुलिस अफसरों ने मर्डर की सुपारी ली है। अतीक की पत्नी शाइस्ता की सीएम योगी को लिखी इस चिट्ठी से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। शाइस्ता ने जेल से लाने के दौरान अतीक और अशरफ की हत्या की आशंका जताई थी और साथ ही चिट्ठी में दो पुलिस अधिकारियों का जिक्र भी किया था। हालांकि अतीक की पत्नी ने चिट्ठी में बिना नाम लिए एक मंत्री पर हत्या की साजिश को लेकर शक जताया था। 

Image Source : india tvशाइस्ता ने पुलिस अधिकारियों के नाम लेकर लिखी सुपारकी बात

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की मांग 
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। CM योगी को लिखा शाइस्ता के इस लेटर में अतीक-अशरफ की हत्या की आशंका जताते हुए अतीक और अशरफ को जेल से नहीं निकालने की गुहार लगई थी। शाइस्ता ने सीएम योगी को 27 फरवरी को ये लेटर लिखा गया था। उसने सीएम योगी  से दोनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की मांग थी। इसके अलावा शाइस्ता ने मुख्यमंत्री योगी से अहज़म, आबान, जो बाल सुधार गृह में हैं, को रिहा करने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें-

चीन ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में ही बना ली खुफिया पुलिस चौकी, चीनी सरकारी अधिकारी का था कंट्रोल 

जीप से उतरते वक्त जिसे देखकर अतीक ने किया था इशारा, मर्डर के बारे में बताने आया था शख्स!