A
Hindi News उत्तर प्रदेश 2.50 मिनट का वीडियो और 150 राउंड फायरिंग, अतीक अहमद का फैमिली फंक्शन गोलियों से गूंजा; VIDEO

2.50 मिनट का वीडियो और 150 राउंड फायरिंग, अतीक अहमद का फैमिली फंक्शन गोलियों से गूंजा; VIDEO

माफिया अतीक अहमद के परिवार का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अतीक अहमद के परिवार के कई सदस्य ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

माफिया अतीक अहमद के परिवार का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया - India TV Hindi Image Source : VIDEO GRAB माफिया अतीक अहमद के परिवार का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया

माफिया अतीक अहमद के परिवार का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अतीक अहमद के परिवार के कई सदस्य ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फायरिंग करने वालों में अतीक का बेटा अली अहमद और भाई अशरफ भी शामिल हैं। ये वीडियो हैरान करने वाला है। ढाई मिनट के इस वीडियो में डेढ़ सौ राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई। ये वीडियो एक शादी समारोह का है और 7 साल पुराना बताया जा रहा है।

दर्जनों लोगों ने कतार में खड़े होकर की सैंकड़ो राउंड फायरिंग
अतीके के परिवार जो वीडियो सामने आया है उसमें पंडाल के नीचे लाइन से एक साथ दर्जनों लोग खड़े हैं। इन सभी लोगों के पास तरह-तरह की बंदूके हैं और सभी लोग एक साथ मिलक गोलियां चला रहे हैं। जिस तरीके से अतीक के परिवार के लोग और संबंधी फायरिंग कर रहे हैं वो किसी जुर्म की दुनिया की फिल्म से कम नहीं लग रहा। माफिया अतीक का पूरा परिवार शादी के इस पुराने वीडियो में कानून-व्यवस्था को ताक पर रख कर बेखौफ पूरे इलाक को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में करीब डेढ़ सौ राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई। 

अतीक के बेटे को लोड करके पिस्टल दे रहा अशरफ 
इस पूरे वीडियो में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है कि जहां फायरिंग हो रही है उसके सामने की ओर माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ भी बैठा दिख रहा है। तभी फायरिंग के बीच अतीक अहमद का बेटा अली अहमद अपने चाचा अशरफ के पास आता है और उससे पिस्टल मांगता है (7 साल पुराने वीडियो में अली भी नाबालिग दिख रहा है)। फिर अशरफ अपनी पर्सनल पिस्टल लोड करके अली को पकड़ाता है और अली हवा में फायर करने की कोशिश करता है लेकिन पहली बार में वह असफल होता है। फिर अशरफ पिस्टल दोबारा लोड करके अली को थमाता है और इस बार अली एकदम गैंगस्टर स्टाइल में तड़ातड़ फारिंग करता है। अली के फायरिंग करने पर पास बैठ कुछ लोग उसकी हौसलाहफजाई करते हैं और पीठ थपथपाते दिख रहे हैं।     

गौरतलब है कि करीब एक हफ्ते पहले ही गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच 29 मार्च को अहमदाबाद के साबरमती केन्द्रीय कारागार वापस लाया गया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की एक अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी। 

ये भी पढ़ें-

'मोदी की कब्र', बादशाही मानसिकता और बजरंगबली... BJP के 44वें स्थापना दिवस पर पीएम की बड़ी बातें  

बागेश्वर बाबा के बाद अब पंडोखर सरकार के पर्चे के चर्चे, मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस को लेकर की भविष्यवाणी