A
Hindi News उत्तर प्रदेश अतीक-अशरफ मर्डर केस: एसआईटी ने बांदा से तीन लोगों को हिरासत में लिया, तीनों आरोपी लवलेश के दोस्त

अतीक-अशरफ मर्डर केस: एसआईटी ने बांदा से तीन लोगों को हिरासत में लिया, तीनों आरोपी लवलेश के दोस्त

तीनों इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी के दोस्त हैं। एसआईटी इंस्पेक्टर की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है।

यूपी पुलिस...- India TV Hindi Image Source : पीटीआई यूपी पुलिस प्रतिकात्मक तस्वीर

लखनऊ: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में बड़ी खबर ये है कि एसआईटी ने बांद से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी के दोस्त हैं। एसआईटी इंस्पेक्टर की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है। तीनों को बांदा रेलवे स्टेशन से हिलासत में लिया गया है। तीनों आपस में दोस्त हैं। इस बीच एसआईटी की टीम हमीरपुर और कासगंज भी पहुंची है।

क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी एसआईटी

उधर इस मामले की जांच कर रही एसआईटी लखनऊ की फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी। इसके लिए अतीक अशरफ की हत्या के आरोपियों को लेकर एसआईटी की टीम घटनास्थल पर जाएगी। इस बीच कॉल्विन अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं मौका-ए-वारदात की वीडियोग्राफी भी कराई जा सकती है।