A
Hindi News उत्तर प्रदेश मंगेश यादव के मामले में कहा था- ‘जात’ देखकर जान ली गई, अब अनुज सिंह को मारा तो क्या बोले अखिलेश?

मंगेश यादव के मामले में कहा था- ‘जात’ देखकर जान ली गई, अब अनुज सिंह को मारा तो क्या बोले अखिलेश?

सुल्तानपुर में पिछले महीने एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में हुई डकैती के मामले का एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह सोमवार को यूपी एसटीएफ के साथ उन्नाव में हुई मुठभेड़ में मारा गया। इसके कुछ घंटों बाद ही अखिलेश यादव ने तीखा रिएक्शन दिया है।

akhilesh yadav- India TV Hindi Image Source : PTI अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) के साथ उन्नाव में हुई मुठभेड़ में मारे गए आरोपी अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई और ठाकुर का भी ‘‘एनकाउंटर’’ हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुल्तानपुर में पिछले माह एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में हुई डकैती के मामले का एक और आरोपी अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर निवासी अनुज प्रताप सिंह सोमवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ उन्नाव में हुई मुठभेड़ में मारा गया।

'मेरा बेटा राजनीति का शिकार हुआ'

इस मुठभेड़ के कुछ घंटों बाद ही आरोपी अनुज के पिता धर्मराज सिंह ने कहा, ‘‘सपा मुखिया अखिलेश यादव की इच्छापूर्ति हो गई, ठाकुर का भी ‘एनकाउंटर’ हो गया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे अब तक (मुठभेड़ की) कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया के माध्यम से जो जानकारी हुई है, वही पता है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘अब अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हुई, मेरा बेटा राजनीति का शिकार हुआ। मेरे बेटे पर सिर्फ एक-दो मुकदमे अभी तक दर्ज थे और सुलतानपुर लूट मामले में नाम आया था, लेकिन जिसके ऊपर 30 मामले हैं, उनका कुछ नहीं हो रहा है।’’ अनुज के पिता ने कहा कि जिस पर एक-दो मामले हैं उसका ‘एनकाउंटर’ किया जा रहा है। यह सरकार है, कुछ भी कर सकती है।’’

अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश का तीखा रिएक्शन

इससे पहले एसटीएफ ने 5 सितंबर को इसी केस में मंगेश यादव का एनकाउंटर का किया था। जिसके बाद अखिलेश यादव ने ये आरोप लगाए थे कि यह एनकाउंटर जाति देखकर किया गया है। अखिलेश ने 5 सितंबर को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘लगता है कि सुलतानपुर की डकैती में शामिल लोगों का सत्ता पक्ष से गहरा नाता था। इसीलिए तो नकली मुठभेड़ से पहले मुख्य आरोपी से संपर्क साधकर आत्मसमर्पण करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों में सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई और ‘जात’ देखकर जान ली गई।’’

अब जबकि एसटीएफ ने इस मामले में एक और एनकाउंटर कर दिया है, तो इसपर भी अखिलेश का तीखा रिएक्शन देखने को मिला है। अखिलेश ने सोमवार को अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को लेकर एक्स पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने अनुज का नाम नहीं लिखा है लेकिन एनकाउंटर पर तीखे सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने लिखा है, ''सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है। हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे। उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसीका बदला ले रहे हैं। जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं। निंदनीय!''

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाया था?

मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 सितंबर को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था, ‘‘भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिन पर उनका पालन कराने की जिम्मेदारी है। सुल्तानपुर में मंगेश यादव की मुठभेड़ में मौत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा कानून के शासन में विश्वास ही नहीं करती।’’ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगेश यादव के घर भी गए थे और उन्होंने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से मामले की जांच कराने की मांग की थी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'जाति का शोर मचाते केवल कायर क्रूर', सुल्तानपुर में एनकाउंटर के बाद CM योगी का ट्वीट

सिर्फ दलित, आदिवासी पिछड़े वर्ग के लोगों का एनकाउंटर', सुल्तानपुर मुठभेड़ पर सपा ने उठाए सवाल