A
Hindi News उत्तर प्रदेश 2024 तो झांकी है! अखिलेश यादव की नजर 2027 के विधानसभा चुनाव पर, सपा सांसदों को दिए ये निर्देश

2024 तो झांकी है! अखिलेश यादव की नजर 2027 के विधानसभा चुनाव पर, सपा सांसदों को दिए ये निर्देश

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के तहत उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की है और इसके बाद अब सपा सुप्रीमो की नजरें 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों पर टिक गई है।

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, Akhilesh Yadav Statement- India TV Hindi Image Source : PTI समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने नवनिर्वाचित सांसदों से एक बड़ी बात कही है। अखिलेश की बात से साफ है कि उनकी नजर अब 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर है। उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों से कहा कि आप जनता के बीच रहें, उनकी समस्या सुनें, तभी आगे ऐसी जीत मिलेगी। अखिलेश ने शनिवार को लखनऊ के सपा मुख्यालय में अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी को बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, ‘अब समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। जनता की एक-एक बात सुनें, उनके मुद्दों को उठाएं, क्योंकि जनता के मुद्दों की जीत हुई है।’

‘हमारे सांसदों ने चुनाव में लगातार मेहनत की’

अखिलेश ने सभी सांसदों से कहा है कि इस बार बहुत मजबूती के साथ यूपी की जनता के मान-सम्मान की लड़ाई संसद में लड़नी है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जहां से सबसे ज्यादा सांसद चुनकर जा रहे हैं, वहां की जनता की बात संसद में रखें। हमारे सांसदों ने चुनाव में लगातार मेहनत की, जनता के बीच रहें। यही वजह रही कि सपा ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की। नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई है और सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू होने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है।’ लोकसभा चुनाव में सपा ने यूपी की 80 में से 37 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं।

‘उम्मीद का दौर शुरू हो चुका है’

सरकार और प्रशासन पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमारे एक सांसद वह हैं, जिन्हें जीत का सर्टिफिकेट मिला दूसरे वे हैं, जिन्हें भाजपा की धांधली की वजह से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया। हम दोनों सांसदों को बधाई देते हैं। अखिलेश ने कहा, ‘उम्मीद का दौर शुरू हो चुका है। जनता के मुद्दों की जीत हुई है।’ इस मौके पर सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैं सपा के सभी सांसदों को बधाई देना चाहूंगी। उन्होंने कहा, ‘​​​लोकतंत्र में लोग अगर खुश नहीं होते हैं, तो अपना प्रतिनिधि अपने हिसाब से चुनते हैं। अयोध्या में भी यही हुआ।’ (IANS)