A
Hindi News उत्तर प्रदेश उमेश पाल मर्डर केस: सदाकत खान के साथ फोटो पर सपा नेता अखिलेश यादव ने दी सफाई, कही ये बात

उमेश पाल मर्डर केस: सदाकत खान के साथ फोटो पर सपा नेता अखिलेश यादव ने दी सफाई, कही ये बात

सपा नेता अखिलेश यादव ने सदाकत खान के साथ फोटो को लेकर अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि ये सोशल मीडिया का जमाना है और फोटो किसी के भी साथ हो सकती है।

Akhilesh Yadav- India TV Hindi Image Source : INDIA TV अखिलेश यादव

लखनऊ: सपा नेता अखिलेश यादव ने सदाकत खान के साथ अपनी फोटो को लेकर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि फोटो तो किसी के भी साथ हो सकती है। ये सोशल मीडिया का जमाना है। अखिलेश ने ये बात विधानसभा में कही है। बता दें कि यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी सदाकत खान का समाजवादी पार्टी कनेक्शन सामने आया था। दरअसल, एक तस्वीर में सदाकत समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से हाथ मिलाते हुए नजर आया था। इसके बाद बीजेपी ने अखिलेश पर निशाना साधा था। 

सदन में बहस के दौरान अखिलेश ने उमेश पाल हत्याकांड के हवाले से सूबे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। लेकिन जब इस मामले में आरोपी सदाकत के साथ अखिलेश की तस्वीर वायरल हुई, तो अखिलेश खुद सवालों के घेरे में आ गए। 

कौन है सदाकत खान

उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने LLB के छात्र सदाकत खान को गिरफ्तार किया था। गाजीपुर जिले का रहने वाला सदाकत खान मुस्लिम हॉस्टल में रहता था। पुलिस के मुताबिक, इसी हॉस्टल में उमेश पाल की हत्या की साजिश रची गई थी। सदाकत ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की थी, लेकिन इसी दौरान डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया।  इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों पर इनाम घोषित किया हुआ है और उसकी 10 टीमें लगातार छापे मार रही हैं जबकि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

सोमवार को एक आरोपी हुआ था ढेर

उमेश पाल की शुक्रवार को हत्या में शामिल आरोपियों में से एक अरबाज को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग थाना धूमनगंज अंतर्गत नेहरू पार्क इलाके में हैं। इस सूचना पर जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो इन लोगों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की। इस दौरान 25 हजार रुपये का इनामी 25 साल का अरबाज गोली लगने से घायल हुआ और इसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में धूमनगंज थाने के SHO राजेश कुमार मौर्य की बांह में चोट आई है और उनका उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें- 

भारत के बाद अब कनाडा ने भी लगाया चायनीज ऐप TikTok पर बैन, सामने आई ये वजह

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या करने वाला आतंकी मुठभेड़ में ढेर, जवानों ने 2 दिन में लिया बदला