A
Hindi News उत्तर प्रदेश पुलिस अंकल मेरी मां को बचा लो, पापा पिटाई कर रहे हैं... 3KM नंगे पैर चलकर थाने पहुंचा 11 साल का बच्चा

पुलिस अंकल मेरी मां को बचा लो, पापा पिटाई कर रहे हैं... 3KM नंगे पैर चलकर थाने पहुंचा 11 साल का बच्चा

थाना प्रभारी ने कहा, "मैं उस लड़के के साहस को देखकर आश्चर्यचकित था। उसकी उम्र के बच्चों को पुलिस थाने आते और ऐसी घटनाओं के बारे में शिकायत करते हुए कम ही देखा जाता है। वह अकेले आया और हमें पूरी घटना के बारे में बताया।’’

police- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पुलिस

आगरा: यूपी के आगरा देहात क्षेत्र में शराब के नशे में पिता की पिटाई से अपनी मां को बचाने के लिए 11 साल एक लड़का तीन किलोमीटर नंगे पैर चलकर पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने बताया कि लड़के ने अपने पिता हरिओम (40) को अपनी मां को लोहे के पाइप और बेल्ट से पीटते देखा, जिसके बाद वह बसोनी पुलिस थाना गया। रोते हुए उसने थाना प्रभारी से कहा कि अंकल मेरी मां को बचा लो। मेरे पिता बेल्ट और पाइप से उसे मार रहे हैं। मासूम की शिकायत सुनकर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और आरोपी पिता को पकड़कर थाने ले आई।

बच्चे के घर भेजी पुलिस की टीम
घटना मंगलवार को बाह प्रखंड के जेबरा गांव में हुई। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘लड़का मंगलवार सुबह पुलिस थाने आया, जब मैं अपने कार्यालय के बाहर बैठा था। वह मेरी ओर आया और शिकायत की कि उसके पिता हरिओम उसकी मां को बेल्ट और लोहे की पाइप से पीट रहे हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘11 साल के लड़के ने यह भी शिकायत की कि उसके पिता को शराब की लत है और वह अक्सर उसकी मां को पीटते हैं।’’ हरिओम आगरा ग्रामीण के बाह में एक निजी फैक्ट्री में मजदूर के रूप में काम करता है।

यह भी पढ़ें-

बच्चे का साहस देख पुलिस भी हैरान
कुमार ने बताया कि उन्होंने लड़के के घर पर पुलिस की एक टीम भेजी, जिसने पहले तो हरिओम को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया क्योंकि उसकी पत्नी आरोप नहीं लगाना चाहती थी और हरिओम ने कभी भी उस पर हाथ नहीं उठाने का वादा किया। कुमार ने कहा, "मैं उस लड़के के साहस को देखकर आश्चर्यचकित था। उसकी उम्र के बच्चों को पुलिस थाने आते और ऐसी घटनाओं के बारे में शिकायत करते हुए कम ही देखा जाता है। वह अकेले आया और हमें पूरी घटना के बारे में बताया।’’