बुलंदशहरः बुलंदशहर खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी आटा बरामद किया है। बुलंदशहर में तैयार हो रहा है यह आटा दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाता था। जानकारी के अनुसार, स्याना के बिरौली में स्थित इशिया फ्लोर मिल पर खाद्य विभाग की टीम ने कारवाई की। छापेमारी के दौरान फ्लोर मिल में सेलखड़ी और भूसी मिलाकर आटा तैयार किया जा रहा था। मौके पर फैक्ट्री के मालिक आवास विकास कॉलोनी निवासी ध्रुव शर्मा मौजूद था।
200 कुंटल माल जब्त
फ्लोर मिल से 90 क्विंटल सेलखड़ी, भूसी और चॉक मिट्टी बरामद किया गया है। गेहूं मिलाकर 200 कुंटल माल जब्त किया गया है। फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने आटा और सेलखड़ी समेत कई नमूने जमा किये। फ्लोर मिल में इनके बेटे शान्तनु शर्मा (डायरेक्टर) है। कंपनी से निरीक्षण के दौरान 50 किलोग्राम के 176 बैग सेलखड़ी का स्टाक मिला। फ्लोर मिल में पैकिंग स्थल पर आटे में मिलाने हेतु सेलखडी मिली।
आटे में मिलावट करते पकड़े गए लोग
साथ ही गेहूँ में सेलखड़ी एवं चावल की किनकी और भूसी मिलाकर उनको पीसा जा रहा था। यहां से सेलखड़ी पाउडर, 2 आटे के नमूने, चावल की किनकी संग्रहित किये गये हैं। फ्लोर मिल में मिली सेलखड़ी की 50 किलोग्राम की 176 बैग को सीज किया गया है। इसके द्वारा रात्रि में मिलावटी आटा तैयार कर मेरठ में और आस-पास के जनपदों और दिल्ली में बेचने के बारे में इसके द्वारा जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही इसी फ्लोर मिल के बराबर में एक वेयर हाउस में कुछ फूड आईटम संग्रहित करने की जानकारी मिली टीम द्वारा उसका भी निरीक्षण किया गया।
44 करोड़ रुपये का मिल्क पाउडर बरामद
वहीं, फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना लाइसेंस के गोदाम से 45 हजार बोरी मिल्क पाउडर बरामद किया है। बाजार में जिसकी कीमत लगभग 44 करोड़ बताई जा रही है। स्याना थाना क्षेत्र इलाके में फूड सेफ्टी विभाग की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक बड़े वेयर हाउस में भारी मात्रा में मिल्क पाउडर की खपत की जा रही है। जिसको लेकर खाद विभाग की टीम ने छापेमारे। मौके से खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में मिल्क पाउडर बरामद किया है।
रिपोर्ट- वरुण शर्मा, बुलंदशहर