कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद अब उसकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनकी संपत्तियों को सील करने के बाद कुर्क करने की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अनिल दुजाना के खास आदमी चंद्रपाल प्रधान की संपत्ति आज कुर्की गई, जिसकी कीमत तकरीबन 1.60 करोड़ है।
माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि अब तक अनिल दुजाना गैंग के सदस्यों की करीब 3 करोड़ 87 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त (अपराध जनित संपत्ति अधिग्रहण) के आदेश के अनुसार, बिसरख थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त चंद्रपाल प्रधान पुत्र यादराम के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अब तक गैंग की 3.87 करोड़ो रुपये की संपत्ति कुर्क
चंद्रपाल प्रधान को अनिल दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य घोषित किया गया है। चंद्रपाल के नाम पर पंजीकृत प्रधान फार्म हाउस को कुर्क किया गया है। यह फार्म हाउस 1.2820 हेक्टेयर का है। बंबावड़ गांव में इस फार्म हाउस की कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस आयुक्त कार्यालय से बताया गया कि अनिल दुजाना गैंग के अन्य सदयों की 2 करोड़ 30 लाख रुपये की संपत्तियां मंगलवार को जब्त की गईं। अब तक इस गैंग की करीब 3.87 करोड़ो रुपये की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है।