A
Hindi News उत्तर प्रदेश Yes... मैं बाहर आ गया! 9 महीने बाद जेल से निकलने की इतनी खुशी कि कैदी गेट पर ही करने लगा ब्रेक डांस

Yes... मैं बाहर आ गया! 9 महीने बाद जेल से निकलने की इतनी खुशी कि कैदी गेट पर ही करने लगा ब्रेक डांस

यूपी के कन्नौज जिले में एक युवक ने जेल से रिहा होते ही जमकर डांस किया। जिसे देख पास ही खड़े पुलिसकर्मियों ने ताली भी बजाई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Kannauj- India TV Hindi Image Source : SCREENGRAB रिहा हुआ कैदी शिवा नागर

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक मजेदार वीडियो सामने आ रहा है। यहां एक युवक कई माह से जेल में बंद था। फिर जब उसकी रिहाई हुई तो उसने गेट के बाहर आकर जमकर डांस किया और अपनी खुशी जाहिर की। जानकारी के मुताबिक, कैदी युवक कई माह से अपने जुर्माने की रकम अदा नहीं कर पा रहा था जिस कारण उसकी रिहाई नहीं हो पा रही थी। युवक का डांस देख गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने युवक का उत्साह बढ़ाने के लिए तालियां भी बजाई।

'पैरवी करने वाला कोई नहीं था'

दरअसल कैदी युवक का नाम शिवा नागर है, वहा 9 महीने से कन्नौज जेल में बंद था। पुलिस ने  उसे नशीले पाउडर के एक मामले में जेल भेजा था। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शिवा को 1 साल की सजा और 1 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। बता दें शिवा अनाथ है और छिबरामऊ के कांसीराम कॉलोनी में रहने वाला है। उसके अनाथ होने की वजह से उसकी पैरवी करने वाला कोई नहीं था। इसके बाद संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से उसे व एक अन्य कैदी को रिहा कराया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्वयंसेवी संस्था की कुछ कोशिशों के सहयोग से उसका अर्थदंड जमा कराया, जिसके बाद उसे रिहाई मिली।

दूसरे कैदी की भी नहीं ली किसी ने जमानत

वहीं, दूसरे मामले में बंदी अंशू गिहार, जिसकी जमानत एक माह पहले हो चुकी थी, लेकिन उसका कोई जमानत लेने नहीं आया था। जिस कारण उसकी भी रिहाई नहीं हो पा रही थी। इसके बाद प्राधिकरण ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर न्यायालय से बंदी की रिहाई सुनिश्चित कराई। बता दें कि अंशू गिहार, फतेहपुर का रहने वाला है।

रिहा होते ही जमकर किया डांस 

जेल से रिहा होते ही बंदी शिवा नागर ने जेल के गेट पर जमकर डांस किया। वहीं, जेल के कर्मचारियों ने रिहा हुए बंदी का हौसला-अफजाई किया और उसे समझाया कि अब वह अपनी जिंदगी आराम और ईमानदारी से जिए। बता दें कि युवक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

(इनपुट- सुरजीत सिंह कुशवाहा)

ये भी पढ़ें:

सड़क हादसे में मारे गए 5 डॉक्टर, अखिलेश यादव ने जताया दुख, भाजपा सरकार से पूछे कई सवाल
संभल हिसा: पुलिस ने की 27 आरोपियों की गिरफ्तारी, 74 दंगाइयों की हुई पहचान, तस्वीरें जारी