A
Hindi News उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में कोहरे का सितम, हाइवे पर टकराईं एक दर्जन गाड़ियां; कई लोग घायल

बुलंदशहर में कोहरे का सितम, हाइवे पर टकराईं एक दर्जन गाड़ियां; कई लोग घायल

यूपी में एक हाइवे पर एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।

Bulandshahr- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कोहरे की वजह से टकराईं कई गाड़ियां

यूपी के बुलंदशहर में कोहरे ने कहर बरपा रखा है। बुलंदशहर के एनएच-91 पर कोहरे की वजह से एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि हाईवे पर काफी कोहरे का कारण विजिबिलिटी काफी कम थी इस कारण कई गाड़ियां हादसे का शिकार हो गई हैं। गाड़ियों में रोडवेज बस, कार, ट्रक शामिल हैं।

सिलेंडर लदा ट्रक भी टकराया

यह हादसा बुलंदशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र के मधुसूदन डेयरी के पास NH-91 पर हुआ है। यहां घने कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इसके अलावा, हाईवे पर गैस सिलेंडर लदा ट्रक भी टकराया, गनीमत रही कि कोई भी सिलेंडर फटा नहीं। नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पुलिस बल राहत बचाव कार्य में जुट गई है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि यूपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। साथ ही सुबह-शाम कोहरे की मार भी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने यूपी में आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना जताई गई है। विभाग की मानें तो आज यानी 18 दिसंबर को प्रदेश में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आगे बताया कि प्रदेश में अगले 5 दिन इसी तरह कोहरा और कड़ाके की ठंड से सामना होगा। हालांकि मौसम विभाग ने 19, 20 और 21 दिसंबर को हल्का मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। विभाग ने कहा कि दिन के समय हल्का और मध्यम कोहरा छाए रह सकती है। साथ ही 22 और 23 दिसंबर को भी फिर घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है।

(रिपोर्ट- वरूण शर्मा)