A
Hindi News उत्तर प्रदेश Railway News: यूपी से बड़ी खबर, लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए, यहां देखें लिस्ट

Railway News: यूपी से बड़ी खबर, लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए, यहां देखें लिस्ट

Indian Railway News: लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नामों को बदल दिया गया है। जिन स्टेशनों का नाम बदला गया है, उसमें कासिमपुर हाल्ट, जैस और मिसरौली शामिल हैं।

8 railway stations of Lucknow division- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए

लखनऊ: यूपी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनके नाम कासिमपुर हाल्ट, जैश, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट, फुरसतगंज है।

क्या हैं स्टेशनों के नए नाम?

कासिमपुर हाल्ट का नाम बदलकर जायस सिटी, जैश का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली का नाम बदलकर मां कालिकन धाम कर दिया गया है। वहीं बानी का नाम बदलकर स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हाल्ट का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है।

इन स्टेशनों के बदले गए नाम

पूरी पीडीएफ फाइल