A
Hindi News उत्तर प्रदेश संभल: खुदाई में मिला 46 साल पुराना शिवमंदिर, हनुमान जी ने पहना चोला, गूंज रहीं घंटियां-देखें वीडियो

संभल: खुदाई में मिला 46 साल पुराना शिवमंदिर, हनुमान जी ने पहना चोला, गूंज रहीं घंटियां-देखें वीडियो

यूपी के संभल जिले में शनिवार को खुदाई के दौरान 46 साल पुराना शिवमंदिर मिला। उस मंदिर में मिले बजरंगबली की मूर्ति को लोगों ने चोला पहना दिया है और आज सुबह से मंदिर में पूजा अर्चना हो रही है। देखें वीडियो-

sambhal temple- India TV Hindi संभल मंदिर में शुरू हुई पूजा

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार को खुदाई के दौरान 46 साल पुराना शिवमंदिर मिला। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। मंदिर में शिवलिंग के साथ ही बजरंगबली की मूर्ति मिली है। मंदिर की साफ सफाई के बाद वहां पूजा अर्चना शुरू हो गई है। शनिवार को ही पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर की साफ सफाई कराई थी। मंदिर में भगवान शिव जी का शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति मौजूद है। मंदिर में कल ही सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए हैं। 

हनुमानजी को पहनाया गया चोला

हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़ाया गया है हनुमान जी का चोला, पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर की साफ सफाई कर मंदिर के आगे बनी हुई दीवार को हटाने का काम शुरू कर दिया है। दीवार के ऊपर बने हुए लेंटर को कटर से काटकर हटाया गया है। इस दौरान शनिवार को मौके पर पुलिस बल तैनात रहे और अब मंदिर का व्यू साफ साफ दिख रहा है। मंदिर के आसपास जो अतिक्रमण कराकर दीवार बनाई गई थी, उसे हटाकर पूरी सफाई की गई है और अब मंदिर साफ दिखाई दे रहा है। रविवार की सुबह मंदिर घंटियों और श्लोकों से गूंज रहा है।

देखें वीडियो

मंदिर के चारों तरफ दीवार बनाकर घेरा जा रहा है, पहले मंदिर की बस बुर्जी दिखाई दे रही थी और आज पूरा मंदिर दिख रहा है। लोगों में खुशी की लहर है। प्रशासन की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। ये मंदिर संभल जिले के नख़ासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय मोहल्ले में मिला है। मंदिर की साफ सफाई के बाद शुद्धिकरण कराया गया और फिर पूजा अर्चना शुरू हुई है। भक्तों ने पूजा के बाद प्रसाद चढ़ा रहे हैं। मंदिर में सुबह से घंटियां और श्लोक गूंज रहे हैं।

(संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट)