A
Hindi News उत्तर प्रदेश जेलों में बंद 195 कैदियों ने दी थी यूपी बोर्ड की परीक्षा, जानें कितने हुए पास

जेलों में बंद 195 कैदियों ने दी थी यूपी बोर्ड की परीक्षा, जानें कितने हुए पास

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की जेलों में बंद 195 कैदियों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी और इनमें से 176 कैदी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए।

up board 10th result, up board 12th results 2024, uttar board results- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL यूपी की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों ने भी परीक्षा दी थी।

प्रयागराज: गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ की जेलों सहित उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कैदियों में से 10वीं की परीक्षा देने वाले 97.80 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा देने वाले 82.86 प्रतिशत कैदी पास हुए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किये जिसके मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षा में गाजियाबाद की जेल से 17, आगरा जेल से 8, मथुरा जेल से 6, रामपुर जेल से 5, बरेली जेल से 9 और लखनऊ जेल से 9 कैदी परीक्षा में शामिल हुए और ये सभी पास हो गए।

गाजियाबाद जेल से 17 कैदी हुए 12वीं में पास

यूपी बोर्ड की प्रेस रिलीज के मुताबिक, प्रदेश के 30 जनपदों की जेलों में बंद कुल 91 कैदी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 89 कैदी परीक्षा में पास हो गए। इस तरह 97.80 प्रतिशत कैदियों ने 10वीं की परीक्षा पास की। इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 105 कैदी शामिल हुए जिसमें से 87 पास हुए और इस तरह 82.86 प्रतिशत कैदी उत्तीर्ण हुए। विज्ञप्ति के मुताबिक, 12वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा 21 कैदी गाजियाबाद से शामिल हुए जिसमें से 17 कैदी परीक्षा में पास हुए। वहीं, बुलंदशहर की जेल से 11 कैदी परीक्षा में शामिल हुए और इसमें से 10 पास हुए, जबकि हरदोई जेल से परीक्षा में शामिल हुए सभी 4 कैदी उत्तीर्ण हुए।

शनिवार को आए थे यूपी बोर्ड के रिजल्ट

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किये, जिनमें क्रमश: 89.55 और 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप तीन जगहों पर छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा में जहां सीतापुर जनपद की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में सीतापुर जनपद के ही शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। (भाषा)