उत्तर प्रदेश में 15 IPS अफसरों का तबादला, जौनपुर समेत कई जिलों के एसपी बदले, देखें लिस्ट
यूपी में आईपीएस अधिकारियों के तबादले की बड़ी खबर सामने आई है। योगी सरकार ने एक साथ 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
Reported By : Vishal Pratap Singh,
Edited By : Subhash Kumar,
Published : Dec 22, 2024 20:48 IST, Updated : Dec 22, 2024, 22:01:12 IST उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुल 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जौनपुर समेत कई जिलों को नए एसपी यानी की पुलिस अधीक्षक मिल गए हैं। आइए देखते हैं किस आईपीएस अधिकारी का तबादला कहां किया गया है।
इन IPS अधिकारियों के तबादले
- डॉक्टर अजय पाल शर्मा बने प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट।
- डॉक्टर कौस्तुभ बने एसपी जौनपुर।
- केशव कुमार बने एसपी अंबेडकर नगर।
- अपर्णा रजत कौशिक बनी एसपी अमेठी।
- अंकिता शर्मा बनी एसपी कासगंज ।
- अनूप कुमार सिंह बने सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ।
- विक्रांत वीर बने एसपी देवरिया।
- डॉक्टर ओमवीर सिंह बने एसपी बलिया।
- रामनयन सिंह बने एसपी बहराइच।
- चिरंजीव नाथ सिंह बने एसपी हाथरस।
- प्राची सिंह बनी सेनानायक 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ।
- डॉ अभिषेक महाजन बने एसपी सिद्धार्थनगर।
- संकल्प शर्मा बने डीसीपी कमिश्नरेट लखनऊ ।
- वृंदा शुक्ला बनी एसपी यूपी 1090 ।
- निपुण अग्रवाल बने डीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट।
प्रमुख तबादले
- डॉ. अजय पाल शर्मा को प्रयागराज कमिश्नरेट के लिए प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। उन्हें राज्य के सबसे महत्वपूर्ण कमिश्नरियों में से एक में नई भूमिका मिली है।
- डॉ. कौस्तुभ ने जौनपुर में नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में पदभार संभाला, जबकि केशव कुमार को अंबेडकर नगर में पुलिस का नेतृत्व सौंपा गया है।
- अनुभवी अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक अब अमेठी में एसपी के रूप में काम करेंगी, जबकि अंकिता शर्मा को कासगंज के एसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। अनूप कुमार सिंह को लखनऊ में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 35वीं बटालियन का कमांडेंट नियुक्त किया गया है।
- विशेष रूप से, विक्रांत वीर को देवरिया के एसपी के रूप में तैनात किया गया है, और डॉ. ओमवीर सिंह को बलिया का एसपी नियुक्त किया गया है, जहां कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी विशेषज्ञता महत्वपूर्ण होगी।
- रामनयन सिंह को बहराइच का एसपी, चिरंजीव नाथ सिंह को हाथरस का एसपी और प्राची सिंह अब लखनऊ में पीएसी की 32वीं बटालियन का नेतृत्व करेंगी।
- डॉ. अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर में नए एसपी के रूप में तैनात किया गया है, जबकि संकल्प शर्मा अब लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के रूप में काम करेंगे।
- वृंदा शुक्ला को यूपी 1090 महिला हेल्पलाइन के लिए एसपी नियुक्त किया गया है, और निपुण अग्रवाल को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
ये भी पढ़ें- मंदिर के बाद 150 साल पुरानी बावड़ी की खोज, खुदाई के दौरान मिली दो क्षतिग्रस्त मूर्तियां
लखनऊ के इस बैंक में बड़ी सेंधमारी, दीवार काटकर दाखिल हुए 4 चोर, जमकर मचाई लूटपाट