A
Hindi News उत्तर प्रदेश यूपी के आखिरी चरण में PM मोदी सहित इन 144 उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा, जानें किन प्रत्याशियों पर रहेंगी नजरें

यूपी के आखिरी चरण में PM मोदी सहित इन 144 उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा, जानें किन प्रत्याशियों पर रहेंगी नजरें

यूपी में 6 चरणों का लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। सातवें चरण के तहत 1 जून को मतदान होना है। इसमें पीएम मोदी सहित 144 प्रत्याशियों के नाम हैं।

यूपी के आखिरी चरण में 144 उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा।- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE यूपी के आखिरी चरण में 144 उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा।

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। आखिरी चरण में मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत 144 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य की इन 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) पर उपचुनाव के लिए भी एक जून को मतदान होगा। राज्य की 13 सीटों पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कुल 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 134 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सातवें चरण में 13 लोकसभा सीट पर कुल 2,50, 56877 मतदाता हैं, जिसमें 1,33,10897 पुरुष, 1,17,44 922 महिला और 1058 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 

इन सीटों पर होगा मतदान

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा (सुरक्षित) उपचुनाव के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। रिणवा के मुताबिक, इस चरण की 13 लोकसभा सीट में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं, जो 11 जिलों में स्थित हैं। 

पीएम मोदी के अलावा ये चर्चित उम्मीदवार

सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (बलिया), माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (गाजीपुर), भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद (गोरखपुर) भी चुनाव लड़ रहे हैं। 

एनडीए के चर्चित उम्मीदवार

सातवें चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दो घटक दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट से रिंकी कौल चुनावी रण में हैं। वहीं घोसी लोकसभा क्षेत्र में सुभासपा प्रमुख व उप्र के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पुत्र अरविंद राजभर मुकाबले में हैं। 

मतदान के दिन होगी कड़ी सुरक्षा

रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सातवें चरण और विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को मतदेय स्थलों के लिए चुनाव अधिकारी दल रवाना होंगे, जिसके लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से चुनाव कर्मियों को रवाना करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन बूथ के अंदर फोन या वायरलेस सेट ले जाने पर रोक रहेगी। गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर ठंडा पानी, छाया के इंतजाम के साथ पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व मेडिकल किट रखवाई जाएंगी। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को लेकर सीधे अस्पताल में घुसी बस, हुई सफल डिलीवरी; सामने आया Video

जयमाल पर Kiss करने के बाद हुआ बवाल, एक दिन बाद दुल्हन घर से हुई फरार; उसी लड़के से रचाई शादी