A
Hindi News उत्तर प्रदेश संभल में बिजली चोरी के खिलाफ योगी सरकार सख्त, 1250 केस दर्ज; 5 करोड़ 20 लाख का लगा जुर्माना

संभल में बिजली चोरी के खिलाफ योगी सरकार सख्त, 1250 केस दर्ज; 5 करोड़ 20 लाख का लगा जुर्माना

संभल जिले में पिछले 3 महीनों में बिजली चोरी के मामले में पुलिस ने 1250 एफआईआर दर्ज की है। इसके तहत अबतक बिजली चोरी के मामले में 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

बिजली चोरी के लिए 5 करोड़ से ज्यादा का लगा जुर्माना।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बिजली चोरी के लिए 5 करोड़ से ज्यादा का लगा जुर्माना।

संभल: जिले में पिछले 3 महीनों में बिजली चोरी के मामले में पुलिस ने 1250 एफआईआर दर्ज की है। इसके तहत अबतक बिजली चोरी के मामले में 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि संभल में पिछले 2 दिनों में ही 90 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से 4 मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है। इन 2 दिनों में लगभग 1 करोड़ 75 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

मस्जिदों-मदरसों से हो रही थी बिजली चोरी

बता दें कि बीते दिनों संभल की मस्जिदों-मदरसों और घरों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इसके बाद से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इलाके में डीएम और एसपी ने सुबह 5 बजे ही छापेमारी कर दी। ये छापेमारी संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी के खिलाफ की गई। इस दौरान मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण मिले।

150-200 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

छापेमारी के बाद डीएम डॉ राजेन्द्र पेन्सिया ने कहा था कि बिजली चोरी के खिलाफ ऐसा अभियान चलाएंगे कि एक भी घर में बिजली की चोरी नहीं हो सकेगी। डीएम ने कहा था कि करीब 150-200 घरों में बिजली चोरी करते हुए पकड़ी गई है। डीएम ने कहा कि मस्जिद, मदरसे और घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा और उनसे वसूली भी की जाएगी। 

लाउडस्पीकर की जांच करने गए थे डीएम-एसपी

डीएम ने बताया था कि सुबह पांच बजे में लाउडस्पीकर की जांच करने आए थे। इलाके में देखा कि बड़े पैमाने पर कटिया लगी थी। जांच में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई। डॉ राजेन्द्र पेन्सिया ने बताया कि हमने करीब 150-200 घरों और उसके आस-पास 5-6 मस्जिदों को देखा है। बिजली चोरी पकड़ी गई है। प्रशासन को एक मस्जिद से बड़ी मात्रा में बिजली के तार और अन्य उपकरण मिले। इसी से आसपास के इलाके में बिजली चोरी की जा रही थी।

यह भी पढ़ें- 

'मुस्लिमों के जुलूस हिन्दू इलाकों से निकल सकते हैं तो हिन्दुओं के मुस्लिम इलाके से क्यों नहीं'? CM योगी ने दी वॉर्निंग

'संभल में ही भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा', यूपी विधानसभा में CM योगी का बड़ा बयान