A
Hindi News तेलंगाना दिल दहला देने वाली हत्या: महिला पुलिस कांस्टेबल को भाई ने ही काट कर मार डाला

दिल दहला देने वाली हत्या: महिला पुलिस कांस्टेबल को भाई ने ही काट कर मार डाला

तेलंगाना के रंगा रेड्डी में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई है। महिला को उसके भाई ने ही धारदार हथियार से काट कर मार डाला है।

महिला कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महिला कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या।

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल की दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, महिला पुलिस कांस्टेबल की हत्या उसके अपने ही भाई ने कर दी है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, हत्या का ये मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। महिला कॉस्टेबल ने प्रेम विवाह किया था और उसके भाई ने इस शादी का कड़ा विरोध किया था। आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात के बारे में विस्तार से।

ऑनर किलिंग का मामला?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, रंगा रेड्डी जिले के इब्राहिमपट्टनम में सोमवार को एक महिला पुलिस कांस्टेबल नागमणि की उसके भाई ने क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी। यह घटना ऑनर किलिंग का लग रहा है। सूत्रों के अनुसार,  नागमणि अपनी स्कूटी पर रायपोल से मन्नेगुडा जा रही थी, जब रायपोल पहुंचते ही उसके भाई परमेश ने अपनी कार से उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जब वह जमीन पर गिर गई, तो परमेश ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

मौके पर ही हो गई मौत

परमेश ने जब अपनी बहन नागमणि पर हमला किया तो उसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई। गंभीर चोट के कारण महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे का मकसद नागमणि का हाल ही में हुआ प्रेम विवाह हैं। दरअसल, हाल ही में नागमणि ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक महीने पहले ही शादी की थी। माना जा रहा है कि उसका भाई, जिसने इस शादी का कड़ा विरोध किया था, उसके इस फैसले से नाराज था। इस पूरी घटना के बाद से मृतका महिला कांस्टेबल का भाई परमेश फरार चल रहा है। पुलिस ने परमेश को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 माओवादी को मार गिराया

शिकागो में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम, सदमे में पिता