A
Hindi News तेलंगाना 9 साल पहले टी-हब के उद्घाटन में रतन टाटा ने ऐसा क्या कह दिया था, जिसकी अब हो रही चर्चा, आप भी पढ़ें

9 साल पहले टी-हब के उद्घाटन में रतन टाटा ने ऐसा क्या कह दिया था, जिसकी अब हो रही चर्चा, आप भी पढ़ें

रतन टाटा पारंपरिक व्यापारिक परिवार से थे। इसके बावजूद वह हमेशा आगे की सोच रखते थे। उनका यह गुण नौ साल पहले ‘टी-हब’ के उद्घाटन के अवसर पर उनके भाषण से स्पष्ट होता है। इस भाषण में उन्होंने शानदार विचारों वाली युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया था।

Ratan tata- India TV Hindi Image Source : PTI रतन टाटा

महान उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद उनके जीवन से जूड़ी कई कहानियां सामने आ रही हैं। रतन टाटा ने अपने पारिवारिक व्यवसाय को नई ऊंचाइयों में पहुंचाने के साथ ही एक नेक इंसान के रूप में खुद को स्थापित किया था। इसी वजह से उनके निधन पर पूरी दुनिया में शोक की लहर है। हर व्यक्ति उनसे जुड़ी एक कहानी बयां कर रहा है, जब उन्होंने विनम्रता, ईमानदारी और समाजसेवा का परिचय दिया था। इस बीच उनका एक बयान भी चर्चा में है, जो उन्होंने हैदराबाद में टी हब के उद्घाटन के दौरान दिया था।

रतन टाटा पारंपरिक व्यापारिक परिवार से थे। इसके बावजूद वह हमेशा आगे की सोच रखते थे। उनका यह गुण नौ साल पहले ‘टी-हब’ के उद्घाटन के अवसर पर उनके भाषण से स्पष्ट होता है।य़ इस भाषण में उन्होंने शानदार विचारों वाली युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि वे भारत के नए चेहरे का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

बॉस नहीं सुनते थे युवाओं की बात

भारत के सबसे बड़े इन्क्यूबेशन केंद्र टी-हब में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टाटा ने कहा था कि वह ऐसे माहौल में पले-बढ़े थे, जहां अगर किसी के पास कोई विचार होता तो बॉस या प्रबंधक उसे सुनने को तैयार नहीं होते और विनम्रता से कहते कि विचार लाने से पहले जमीनी स्तर पर अनुभव प्राप्त करना होगा। उन्होंने कहा था, “मैं ऐसे माहौल में पला-बढ़ा हूं, जहां अगर आपके पास कोई विचार होता तो आपका बॉस या प्रबंधक आपसे विनम्रता से, कभी-कभी बहुत ज्यादा विनम्रता से भी नहीं, कहता कि अपने विचार प्रकट करने से पहले आपको कुछ अनुभव प्राप्त करने की आवश्यकता है।” 

पांच साल का अनुभव काफी

टाटा ने कहा था, “आपको पांच साल जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। उसके बाद आप बात कर सकते हैं। आजकल उद्यम ऐसे नहीं होते। आज उद्यम किसी ऐसे व्यक्ति की क्षमता है जिसकी उम्र भले ही 20 से 30 वर्ष हो लेकिन उसके पास एक अच्छा विचार हो तथा उसे इसे लागू करने का तरीका खोजने की जरूरत हो।” उनके अनुसार, देश में उद्यम पूंजीपतियों का माहौल है जो व्यक्ति की बात सुनते हैं और टी-हब जैसी सुविधाएं हैं जो उस व्यक्ति को अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए सक्षम बनाती हैं। टी-हब नवाचार केंद्र है, जो स्टार्टअप, कॉर्पोरेट, शिक्षाविदों, निवेशकों और सरकारों को जोड़ता है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)