A
Hindi News तेलंगाना ऐसा वीभत्स हादसा नहीं देखा होगा, ट्रक के नीचे आई बाइक में लगी आग, जिंदा जलने लगा बाइक सवार

ऐसा वीभत्स हादसा नहीं देखा होगा, ट्रक के नीचे आई बाइक में लगी आग, जिंदा जलने लगा बाइक सवार

तेलंगाना में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। दरअसल यहां एक ट्रक ने यहां बाइक और बाइक सवार को कुचल दिया। इस दौरान बाइक में अचानक आग लग जाती है और आग की लपटें बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लेती है। इस दौरान जैसे-तैसे कर लोगों ने बाइक सवार की जान बचाई।

Telangana road accident bike caught fire after coming under a truck bike rider started burning alive- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सड़क हादसा

सड़क हादसों के मामले में भारत अव्वल देशों में से एक है। आए दिन अलग-अलग सड़क हादसों में लोगों की जान चली जाती है। बीते दिनों यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत हो गई थी। वहीं बीते दिनों ही देहरादून में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। इस बीच मंगलवार यानी 23 दिसंबर को तेलंगाना के मेदक जिले में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। यहां तूप्रान नगर पालिका के नरसापुर एक्स रोड पर एक लॉरी ने मोटरसाइकिल को कुचल दिया। टक्कर से बाइक में तुरंत आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। 

ट्रक ने बाइक को कुचला

इस दौरान सबसे बुरी बात यह रही कि ट्रक के नीचे आने के बाद बाइक में लगी आग की लपटों में बाइक सवार भी घिर गया। हालांकि बाइक सवार दशरथ की जान बाल-बाल बच गई। इसके बाद आनन-फानन में दशरथ को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बता दें कि हमारे पास जो वीडियो है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक ट्रक सड़क पर जा रही होती है। इसी दौरान मोड पर बाइक और ट्रक एक साथ मुड़ती हैं। इस दौरान ट्रक बाइक को टक्कर मारकर उसे कुचलते हुए आगे बढ़ जाता है। इसी दौरान ट्रक के नीचे आई बाइक में आग लग जाती है।

बाइक में लगी आग, झुलसा बाइक सवार

इस दौरान ट्रक आगे बढ़ जाता है और बाइक में लगी आग की लपटें बाइक चालक के पूरे शरीर में फैल जाती है। इस दौरान सड़क पर दशरथ छटपटा रहा होता है और वह आग बुझाने और शरीर पर लगे आग से छुटकारा पाने की कोशिश करता है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ आनन-फानन में वहां पहुंचने लगते हैं और फिर बाइक सवार के शरीर पर लगी आग को बुझाने का प्रयास करते हैं। आग बुझाने के बाद आनन-फानन में घायल बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, जहां उसका इलाज जारी है। बाइक सवार के शरीर में जिस तरह आग लगती है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि बाइक सवार आग में बुरी तरह झुलस गया होगा।