A
Hindi News तेलंगाना 'बिना योगदान के हैदराबाद एयरपोर्ट का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया'- शाहनवाज हुसैन

'बिना योगदान के हैदराबाद एयरपोर्ट का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया'- शाहनवाज हुसैन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा कोई योगदान नहीं होने के बावजूद तेलंगाना हवाई अड्डे का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया था।

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर साधा निशाना।- India TV Hindi Image Source : PTI शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर साधा निशाना।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधा है। शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि हैदराबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया, जबकि इसके विकास में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। शाहनवाज ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है कि हवाई अड्डे को बनाने के लिए उन्होंने और बाकी के जिन नेताओं ने काम किया था उनकी कोई चर्चा नहीं की गई।

क्या बोले शाहनवाज?

दरअसल, शाहनवाज हुसैन तेलंगाना में भाजपा की ओर से आयोजित बिहार दिवस 2025 समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान शाहनवाज ने कहा- "हैदराबाद हवाई अड्डे का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया, लेकिन तीन लोगों ने इसके निर्माण में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। भूमि रक्षा मंत्रालय की थी। जॉर्ज फर्नांडीस, चंद्रबाबू नायडू और मैंने इस हवाई अड्डे को बनाने के लिए एक साथ काम किया था।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ‘‘जब कांग्रेस को मौका मिला, तो चंद्रबाबू नायडू, जॉर्ज फर्नांडीस, या मेरा कोई उल्लेख नहीं किया गया। इसके बजाय, हवाई अड्डे का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया, जिनकी निर्माण में कोई भूमिका नहीं थी।’’

बिहारवासियों को फक्र महसूस हो रहा- शाहनवाज

बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शाहनवाज ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश के कोने कोने में पहचान बना चुके बिहारवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए बिहार की एनडीए सरकार सतत प्रयत्नशील है। देश दुनिया में मौजूद सभी बिहारवासियों को आज फक्र महसूस हो रहा है कि उनका राज्य बिहार अब देश के बाकी हिस्सों को विकास, समृद्धि औऱ अन्य सभी मामलों में बराबरी का टक्कर दे रहा है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में महिला किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि मशीनरी पर 50% सब्सिडी

तेलंगाना जाति जनगणना: IEWG ने 20 मार्च को की पहली बैठक, सर्वे की साइंटेफिक टेक्निक को सराहा