तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार उफान पर है। पार्टियों के बड़े नेता रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। एक - दूसरे पर जमकर निशाने साधे जा रहे हैं। इसी बीच सोमवार को राज्य में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। इस हादसे का शिकार मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव होते- होते बच गए। जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को चुनावी रैली के लिए ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन रास्ता बदलने के बाद वह सुरक्षित उतर गया।
जानकारी के अनुसार, राज्य की राजधानी से लगभग 130 किलोमीटर दूर हैदराबाद के पास मुख्यमंत्री के फार्महाउस से देवराकाद्रा के लिए उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या आ गई। हेलीकॉप्टर किसी हादसे का शिकार होता उससे पहले पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को वापस फार्महाउस की ओर मोड़ लिया। पायलट ने फार्महाउस में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड करा दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, के. चंद्रशेखर राव देवराकादरा जा रहे थे जहां उनका आज एक चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।