A
Hindi News तेलंगाना Telengana Elections: 'असम होता तो 5 मिनट में हिसाब कर देते' अकबरुद्दीन ओवैसी को हिमंता विश्व शर्मा की चुनौती

Telengana Elections: 'असम होता तो 5 मिनट में हिसाब कर देते' अकबरुद्दीन ओवैसी को हिमंता विश्व शर्मा की चुनौती

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के विधायक भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस अधिकारी से बदसलूकी की थी। इस पूरे घटनाक्रम पर असम के सीएम हिमंता विश्व शर्मा ने अकबरुद्दीन को बड़ी चुनौती दे दी है।

अकबरुद्दीन ओवैसी पर बोले हिमंता बिस्वा।- India TV Hindi Image Source : ANI अकबरुद्दीन ओवैसी पर बोले हिमंता बिस्वा।

AIMIM के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान एक पुलिस ऑफिसर को खुलेआम धमकी देने का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने भी इस मामले पर अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। सरमा ने ये तक कह दिया है अगर ये घटना असम में होती तो 5 मिनट में ही पुलिस इसका हिसाब कर देती।

क्या है पूरा मामला?

चंद्रयानगुटा सीट से AIMIM के उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने ओवैसी को इशारा कर बताया कि दस बजने वाले हैं तो उन्हें अपनी सभा खत्म करनी होगी। बस इसी बात पर अकबरुद्दीन भड़क गए और पुलिसवाले को मंच से उतार कर धमकी दे दी। ओवैसी ने ये भी कहा कि कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ मुझे रोकने के लिए।

क्या बोले सीएम हिमंता?

अकबरुद्दीन औवेसी द्वारा अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान एक पुलिस अधिकारी को धमकाने पर असम CM हिमंता विश्व शर्मा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। अगर ऐसा काम असम में होता तो पुलिस तुरंत हिसाब कर देती लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति के कारण यहां पुलिस और पार्टी दोनों कुछ नहीं बोलती। आज कांग्रेस और BRS दोनों चुप हैं। हिमंता ने चुनाव आयोग से ओवैसी की उम्मीदवारी भी रद्द करने की मांग की।

असदुद्दीन औवेसी ने किया बचाव

AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन औवेसी ने इस घटना में अकबरुद्दीन का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रात 10:01 बजे होता तो आपको हमें रोकने का पूरा अधिकार है। जब पांच मिनट बाकी है तो पुलिस निरीक्षक मंच पर क्यों आए? कानून अनुमति दे रहा है और आप हमें पांच मिनट पहले इसे रोकने के लिए कहते हैं? यदि रात के 10:01 बजे हैं तो आप एक्शन लीजिए लेकिन ये कैसा व्यवहार है? कोई पांच मिनट में बहुत कुछ कह सकता है। एक वक्ता के लिए शुरुआती और आखिरी वक्तव्य महत्वपूर्ण है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा सार्वजनिक रैली के दौरान एक पुलिस अधिकारी को धमकी देने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 (आधिकारिक कर्तव्यों में बाधा डालना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करक लिया है। वहीं, पूरे मामले पर हैदराबाद के कमिश्नर संदीप शांडिल्य ने कहा है कि इस मामले की जांच जारी है, अगर यह हमारी गलती है तो हम सबसे पहले माफी मांगेंगे।

ये भी पढ़ें- Telangana Elections 2023: अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस इंस्पेक्टर से की बदसलूकी, कहा- ‘कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ…’

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस के पास सिर्फ मुस्लिम वोट..‘, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर असदुद्दीन ओवैसी का जोरदार हमला