A
Hindi News तेलंगाना Video: खून की तरह लाल हो गई सड़क, नाले से निकलते पानी को देख घबराए लोग

Video: खून की तरह लाल हो गई सड़क, नाले से निकलते पानी को देख घबराए लोग

जेदीमेटला के निवासी उस वक्त दंग रह गए जब उनके इलाके में नाले का पानी ओवरफ्लो होने लगा। जो लोगों को परेशान कर देने वाली बात थी वह ये थी कि ये पानी लाल रंग का निकल रहा था और इससे बहुत ही ज्यादा दुर्गंध आ रही थी।

सड़क पर बहता लाल पानी- India TV Hindi Image Source : INDIA TV सड़क पर बहता लाल पानी

हैदराबाद के वेंकटाद्री नगर के निवासी उस वक्त हैरान रह गए, जब एक मैनहोल से अचानक लाल रंग का पानी निकलने लगा। यह मामला 25 नवंबर को औद्योगिक क्षेत्र जेदीमेटला के पास सुभाष नगर डिवीजन का है। सड़क पर निकल रहे इस लाल पानी की वजह से पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई। जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी।

नाले से निकल रहा लाल रंग का पानी  

जेदीमेटला के रहवासियों ने जब कॉलोनी में नाले से लाल पानी बहता देखा, तो वे घबरा गए। उन्हें लगा कि कहीं ये खून तो नहीं है क्योंकि मैनहोल से ओवरफ्लो हो रहा पानी बिल्कुल खून जैसा ही दिख रहा था। सड़क के दोनों तरफ गटर का लाल पानी बह रहा था। कुछ स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि इस इलाकों में केमिकल के कई गोदाम स्थित हैं। जिनसे निकलने वाले कचरे सीधे नाले में जा बहते हैं। जिस वजह से ये लाल पानी रहवासी इलाकों में घुस गया और अब ये एवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो वहां के रहवासियों ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेदीमेटला की एक सड़क पर लाल रंग के नाले का पानी बह रहा है। सड़क पर पानी चारो तरफ पैला हुआ है और लोग उसे गंदे पानी को पार करते हुए वहां से गुजर रहे हैं। 

लोगों ने मामले की जांच करने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना वहां के आला अधिकारियों को दी और मामले की जांच करने का आग्रह किया है। लोगों ने प्रशासन से इस तरह के खतरनाक केमिकल्स के रहवासी इलाकों में बहने और उनके निकासी को लेकर उपाय खोजने का भी आग्रह किया है। साथ में आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें:

पेट भरने वाली पूड़ियां ही बन गई छात्र की मौत का कारण, मामला जानेंगे तो चौंक जाएंगे

तेलंगाना में ठंड बढ़ी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, हैदराबाद की हवा भी हुई जहरीली