A
Hindi News तेलंगाना Lok Sabha Elections 2024: UCC वोट जिहाद और ATM, हैदराबाद में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: UCC वोट जिहाद और ATM, हैदराबाद में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: हैदराबाद में पीएम मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस दोनों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने पर 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।

PM Modi- India TV Hindi Image Source : X/PM MODI पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच शुक्रवार (10 मई) को पीएम मोदी ने तीन चुनावी सभा कीं। इनमें से दो सभाएं तेलंगाना में हुईं। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद में कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड ‘‘लूट, तुष्टीकरण और वंशवाद’’ का है। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज भारत एक डिजिटल ताकत, फिनटेक ताकत और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने सीएए, यूसीसी का विरोध किया, जो लोग ‘‘वोट जिहाद’’ की बात करते हैं, वे 4 जून को हार जाएंगे। पढ़िए उनके भाषण की अहम बातें... 

  • "4 जून के नतीजे अब बिल्कुल स्पष्ट है, 4 जून को देश जीतेगा। 4 जून को 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा और 4 जून को भारत के विरोधी हारेंगे। 4 जून को आत्मनिर्भर भारत अभियान के विरोधी हारेंगे। 4 जून को CAA, UCC के विरोधी हारेंगे, वोट जिहाद की बात करने वाले हारेंगे।"
  • "भारत आज डिजिटल पावर है, फिनटेक पावर है, स्टार्टअप पावर है, स्पेस पावर है- यह तो मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड है लेकिन कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है? कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड तुष्टीकरण, परिवार प्रथम, आतंकवादियों को नरमी।"
  • "तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। यहां हैदराबाद में भी AIMIM को इसलिए छूट दी गई है। वोट बैंक न नाराज़ हो जाए इसी डर से न तो कांग्रेस और न BRS हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहती है लेकिन अब भाजपा ने हैदराबाद को इस खौफ से मुक्ति दिलाने की ठानी है... केंद्र सरकार ने तय किया है कि हर साल 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।"
  • "तेलंगाना में जबसे कांग्रेस सरकार बनी है तब से RR टैक्स की भी बहुत चर्चा है, एक R तेलंगाना का और एक R दिल्ली का, इन्होंने मिलकर तेलंगाना को ATM बना दिया है, मैंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन RR टैक्स पर यहां के मुख्यमंत्री खुद सफाई दे रहे हैं। यहां हैदराबाद में तो आपको RRR टैक्स का बोझ उठाना पड़ता है, यहां एक R रजाकार का भी है।"