A
Hindi News तेलंगाना 'स्विमिंग पूल में मौजूद था IPS, हीरो ने किया पेशाब', कांग्रेस नेता ने 'पुष्पा 2' के एक्टर्स के खिलाफ दी शिकायत

'स्विमिंग पूल में मौजूद था IPS, हीरो ने किया पेशाब', कांग्रेस नेता ने 'पुष्पा 2' के एक्टर्स के खिलाफ दी शिकायत

कांग्रेस के विधायक चिंतापांडु नवीन ने फिल्म 'पुष्पा 2' के खिलाफ रचकोंडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि फिल्म में पुलिस अफसरों का अपमान किया गया और उन्हें भ्रष्टाचारियों के रूप में दिखाया गया है।

Pushpa 2, Pushpa 2 Complain, Pushpa 2 News- India TV Hindi Image Source : FILE कांग्रेस नेता ने ‘पुष्पा 2’ के अभिनेताओं, निर्माताओं और निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

हैदराबाद: कांग्रेस के विधान पार्षद चिंतापांडु नवीन ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर्स, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ रचकोंडा पुलिस थाने में शिकायत दी है। अपनी शिकायत में नवीन ने आरोप लगाया है कि फिल्म में पुलिस अफसरों का अपमान करने वाले सीन हैं। सोमवार को दर्ज की गई शिकायत में फिल्म के कुछ खास सीन का हवाला दिया गया है और आरोप लगाया गया है कि पुलिस अफसरों को भ्रष्टाचारियों के तौर पर दिखाया गया है। इसमें कहा गया है कि फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि हीरो एक स्विमिंग पूल में पेशाब करता है जिसमें IPS का एक अधिकारी मौजूद है।

‘फिल्म में कुछ दृश्य अपमानजनक, उन्हें हटाया जाए’

पुलिस को दी अपनी शिकायत में नवीन ने कहा है कि यह पुलिस बल का अपमान है। विधान पार्षद ने दावा किया कि इनमें से कुछ सीन अपमानजनक हैं और संवैधानिक संस्थानों में विश्वास को खत्म कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि वह ये सुनिश्चित करे कि  ‘पुष्पा 2’ से कुछ दृश्यों को हटाया जाए और फिल्म के एक्टर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बता दें कि फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन से मंगलवार को पुलिस ने 3 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। अर्जुन 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत होने की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए हैदराबाद में चिक्कड़पल्ली पुलिस के सामने पेश हुए।

पिता के साथ चिक्कड़पल्ली थाने पहुंचे थे अल्लू अर्जुन

बता दें कि अर्जुन अपने पिता अल्लू अरविंद और वकीलों के साथ सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली थाने पहुंचे और दोपहर 2 बजकर 45 मिनट तक उनसे पूछताछ हुई। सेंट्रल जोन के DCP अक्षांश यादव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने एक्टर से पूछताछ की। अल्लू अर्जुन की मौजूदगी के मद्देनजर चिक्कड़पल्ली थाने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। साथ ही काफी बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी, और पुलिस ने थाने की ओर आने वाली सड़कों पर ट्रैफिक भी रोक दिया था। एक्टर को 23 दिसंबर को एक नोटिस जारी कर आज सुबह 11 बजे पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। (भाषा)