India Tv CNX Opinion Poll: तेलंगाना में 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री'? किसकी होगी सरकार, जानें जनता का मूड
Telangana Election Opinion Poll: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग 30 नवंबर को की जाएगी। वहीं 3 दिसंबर को वोटों की गणना की जाएगी। इसके बाद यह तय हो जाएगा तेलंगाना में किसकी सरकार बनने जा रही है। इससे पहले इंडिया टीवी सीएनएक्स ने जनता का मूड जानने के लिए ओपिनियन पोल किया।
Telangana Election Opinion Poll: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख का ऐलान हो चुका है। इस बाबत 30 नवंबर को वोटिंग की जाएगी और 3 दिसंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें हैं और कुल 7 पार्टियां राज्य में चुनाव लड़ेंगी। इस बीच चुनाव से पहले इंडिया टीवी सीएनएक्स ने जनता का मूड जानने के लिए ओपिनियन पोल का आयोजन किया। इस ओपिनियन पोल में जनता से कई तरह के सवाल किए गए और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कौन कितना आगे है, इसपर जनता की राय ली गई। इस ओपिनयिन पोल के रिजल्ट चौंकाने वाले हैं।
Live updates : Telangana Assembly election opinion poll
- October 21, 2023 5:59 PM (IST) Posted by Avinash Rai
मुख्यमंत्री कौन बनेगा?
नाम वोट प्रतिशत के. चंद्रशेखर राव 43 रेवंत रेड्डी 30 बंडी संजय 11 जी. किशन रेड्डी 3 असदुद्दीन ओवैसी 4 - October 21, 2023 5:57 PM (IST) Posted by Avinash Rai
किस पार्टी को मिलेंगे कितने फीसदी वोट?
पार्टी वोट प्रतिशत बीआरएस 43 भाजपा 11 कांग्रेस 37 एआईएमआईएम 3 अन्य 6 - October 21, 2023 5:56 PM (IST) Posted by Avinash Rai
अपर तेलंगाना क्षेत्र में क्या है जनता का मूड
अपर तेलंगाना क्षेत्र के तहत कुल 49 विधानसभा सीटें आती हैं। इस क्षेत्र में अदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर, पोडापल्ली, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम जिले आते हैं। यहां बीआरएस 27 (-8), भाजपा 4 (+4), कांग्रेस 17 (+7), एआईएमआईएम 0 (0) और अन्य 1 (-3) सीट पर चुनाव जीत सकती है।
पार्टी सीट बीआरएस 27 (-8) भाजपा 4 (+4) कांग्रेस 17 (+7) एआईएमआईएम 0 (0) अन्य 1 (-3) - October 21, 2023 5:54 PM (IST) Posted by Avinash Rai
तेलंगाना में किसकी होगी जीत
पार्टी सीट कुल सीट 119 बीआरएस 70 (-18) भाजपा 7 (+6) कांग्रेस 34 (+15) एआईएमआईएम 7 (0) अन्य 1 (-3) - October 21, 2023 5:51 PM (IST) Posted by Avinash Rai
तेलंगाना का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
जवाब वोटिंग प्रतिशत भ्रष्टाचार 23 बेरोजगारी 24 विकास 21 महंगाई 15 हिंदुत्व 3 राष्ट्रवाद 10 लॉ एंड ऑर्डर 3 कह नहीं सकते 1 - October 21, 2023 5:48 PM (IST) Posted by Avinash Rai
तेलंगाना में जाति जनगणना होनी चाहिए?
जनता का जवाब वोटिंग प्रतिशत होनी चाहिए 65 नहीं होनी चाहिए 21 कह नहीं सकते 14 - October 21, 2023 5:20 PM (IST) Posted by Avinash Rai
मुख्यमंत्री का कामकाज कैसा रहा?
जवाब वोट प्रतिशत शानदार 45 औसत 15 खराब 40 - October 21, 2023 5:19 PM (IST) Posted by Avinash Rai
लोवर तेलंगाना में कौन मारेगा बाजी
लोवर तेलंगाना में कुल 42 विधानसभा सीटें और 6 लोकसभा सीटें आती हैं। इसके तहत जहीराबाद, मेदक, भोंगीर, नालगोंडा, नागरकुर्नूल, महबूबनगर जिले आते हैं। यहां बीआरएस 30 (-6), भाजपा 0 (0), कांग्रेस 12 (+6), एआईएमआईएम और अन्य 0 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।
पार्टी सीट बीआरएस 30 (-6) भाजपा 0 (0) कांग्रेस 12 (+6) एआईएमआईएम 0 अन्य 0 - October 21, 2023 5:18 PM (IST) Posted by Avinash Rai
ओवैसी के भड़काऊ बयान पर किसे होगा ज्यादा फायदा
जनता का जवाब वोट प्रतिशत BJP को फायदा 30 BRS को फायदा 32 कांग्रेस को फायदा 26 कह नहीं सकते 12 - October 21, 2023 5:15 PM (IST) Posted by Avinash Rai
क्या केसीआर परिवारवाद के जाल में फंस जाएंगे?
जनता का जवाब वोट प्रतिशत हां 48 नहीं 42 कह नहीं सकते 10 - October 21, 2023 5:13 PM (IST) Posted by Avinash Rai
ग्रेटर हैदराबाद क्षेत्र में कौन आगे, कौन पीछे
ग्रेटर हैदराबाद क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 28 विधानसभा सीटें हैं और कुल 4 लोकसभा सीटें हैं। इसके तहत हैदराबाद, सिकंदराबाद, मलकाजगिरी और चेवेल्ला आता है। हैदराबाद के इलाके को भाजपा भाग्यनगर भी कहती है। यहां सीटों की बात करें तो बीआरएस 13 (-4), भाजपा 3 (+2), कांग्रेस 5 (+2), एआईएमआईएम 7 (0) और अन्य 0 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।
पार्टी सीट बीआरएस 13 (-4) भाजपा 3 (+2) कांग्रेस 5 (+2) एआईएमआईएम 7 (0) अन्य 0 - October 21, 2023 5:03 PM (IST) Posted by Avinash Rai
तेलंगाना की प्रमुख पार्टियां
- भारत राष्ट्र समिति (BRS)
- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
- कांग्रेस (Congress)
- आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)
- अन्य (Others)
- October 21, 2023 4:59 PM (IST) Posted by Avinash Rai
क्षेत्रवार सीटों का ब्यौर
क्षेत्र सीट ग्रेटर हैदराबाद 28 लोअर तेलंगाना 42 अपर तेलंगाना 49