A
Hindi News तेलंगाना स्टैंड-अप कॉमेडियन उत्सव दीक्षित ने पार्क की दीवार से ठोकी पोर्श कार, नहीं थी नंबर प्लेट, पुलिस ने गिरफ्तार किया, लाइसेंस भी रद्द होगा

स्टैंड-अप कॉमेडियन उत्सव दीक्षित ने पार्क की दीवार से ठोकी पोर्श कार, नहीं थी नंबर प्लेट, पुलिस ने गिरफ्तार किया, लाइसेंस भी रद्द होगा

इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन पार्क की दीवार को नुकसान हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उत्सव को गिरफ्तार कर लिया है। उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

Utsav Dixit- India TV Hindi Image Source : X/UTSAVDIXIT,SURYA उत्सव दीक्षित का लाइसेंस रद्द होगा

हैदराबाद पुलिस ने पोर्श कार हादसे के सिलसिले में स्टैंड-अप कॉमेडियन उत्सव दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि 33 वर्षीय दीक्षित की पोर्श कार एक नवंबर को सुबह लगभग 5.45 बजे हैदराबाद के केबीआर पार्क की चारदीवारी से टकरा गई थी, जिससे पार्क की दीवार, ग्रिल और फुटपाथ को गंभीर नुकसान पहुंचा था।  

पुलिस के मुताबिक, टक्कर से कार के अगले हिस्से एवं पहियों को काफी नुकसान पहुंचा था और दीक्षित घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। उन्हें बाद में हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। 

लापरवाही से कार चला रहे थे उत्सव

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि दीक्षित “लापरवाही से” कार चला रहे थे, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठे और पार्क की चारदीवारी में टक्कर मार दी। उसने बताया कि सबूतों की जांच के बाद दीक्षित को कानून के नियमों के तहत मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि हादसे के समय उत्सव शराब या किसी अन्य तरह के नशे में तो नहीं थे। पुलिस के मुताबिक, बंजारा हिल्स पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), मोटर वाहन अधिनियम और संपत्ति को नुकसान की रोकथाम (पीडीपीपी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

100 नंबर पर मिली थी सूचना

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई, जब एक नागरिक ने ‘डायल 100’ पर कॉल किया। इसके बाद इलाके में गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि कार केबीआर पार्क के चारदीवारी से टकरा गई थी, जिससे उसकी दीवारों, ग्रिल व फुटपॉथ को नुकसान पहुंचा था। पुलिस के अनुसार, कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी, लेकिन बाद में तलाशी लेने पर वाहन के अंदर एक टूटी हुई नंबर प्लेट मिली। उसने बताया कि दीक्षित का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया है और उसे रद्द करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) भेजा जा रहा है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)