A
Hindi News तेलंगाना अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की हुई थी मौत

अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की हुई थी मौत

एक तरफ अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद में फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल 4 दिसंबर को फिल्म की प्रीमियर के दौरान थिएटर में एक महिला की मौत हो गई थी।

Hyderabad Police filed a case against Allu Arjun a woman died in a premiere of film pushpa 2 in thea- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली में केस दर्ज किया गया है। दरअसल पुष्पा 2 के प्रीमियर का आयोजन 4 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली के संध्या 70एमएम थियेटर में किया गया था। इस दौरान भारी संख्या में लोग फिल्म का प्रीमियर देखने पहुंचे थे। इस दौरान फिल्म देखने के लिए दिलसुख नगर की रेवती अपने पति भास्कर और दो बच्चों श्रीतेज और संवीका के साथ पुष्पा का प्रीमियर शो देखने के लिए यहां पहुंचे थे। 

थिएटर में अफरा-तफरी, महिला की हुई मौत

हालांकि वहां पहले से भी भारी भीड़ थी। इस दौरान सिनेमाघर के अंदर घुसने के साथ ही हाथापाई हो गई। इस दौरान रेवती और उसका बेटा श्रीतेज वहां गिर गया। इस दौरान दोनों बेहोश हो गए। दूसरी ओर पुलिस ने जब श्रीतेज का सीपीआर दिया तो पता चला कि लड़का कुछ हरकत कर रहा था। हालांकि इस समय तक रेवती की जान चली गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि श्रीतेज की हालत गंभीर है। इस क्रम में पता चला है कि थिएटर प्रबंधन ने भी कोई सावधानी नहीं बरती थी। पुलिस पहले ही थिएटर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है।

अल्लू अर्जुन के खिलाफ भी दर्ज हुआ केस

वहीं दूसरी ओर यह पता चला है कि विभिन्न संगठनों के नेताओं, मृत महिला के परिवार और वकीलों ने अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग की है। ऐसे में पुलिस ने अब अल्लू अर्जुन, सुकुमार और उनकी टीम के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 105, 108 के तहत केस दर्ज किया है। दरअसल लगभग 9.30 बजे अल्लू अर्जुन अपनी निजी सुरक्षा के साथ थिएटर में आए थे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ थिएटर में प्रवेश करने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इससे थिएटर में हालात बिगड़ गए। इस दौरान मची अफरा-तफरी और हाथापाई के दौरान रेवती और उसके बेटे को घुटन महसूस हो गई और दोनों वहीं गिर गए, जिसके बाद यह घटना घटी है।