हैदराबाद: तेलंगाना की सबसे चर्चित और हॉट सीट हैदराबाद में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को 338087 वोट से हरा दिया है। ओवैसी को 661981 वोट मिले जबकि बीजेपी को 323894 मत ही मिल सके। यहां पर मुख्य मुकाबला बीजेपी की फायरब्रांड नेता माधवी लता और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच था। ओवैसी हैदराबाद सीट से लगाचार पांचवी बार लोकसभा पहुंचे हैं। साल 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी यहां पर दूसरे स्थान पर रही थी।
40 साल से ओवैसी परिवार का है कब्जा
हैदराबाद संसदीय सीट ओवैसी परिवार का गढ़ रहा है। एआईएमआईएम हैदराबाद सीट 1984 से लगातार जीत रही है। पिछले 40 साल से ओवैसी का परिवार यहां से चुनाव हारा नहीं है। मोदी लहर हो या फिर इंदिरा गांधी लहर कभी भी कांग्रेस और बीजेपी ओवैसी का किला भेद नहीं सकी। लेकिन इस बार असदुद्दीन ओवैसी को यहां से कड़ी चुनौती बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता से मिल रही है। साल 2014 और 2019 में भी ओवैसी यह सीट आसानी से जीत गए थे।
हैदराबाद में 7 में से 6 विधानसभा क्षेत्र में ओवैसी की पार्टी के विधायक
हैदराबाद समेत तेलंगाना की सभी सीटों पर 13 मई को चुनाव हुए थे। अगर वोटर्स की बात करें तो हैदराबाद में करीब 60 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं तो करीब 40 फीसदी हिंदू वोटर हैं। हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से 6 पर ओवैसी की पार्टी का कब्जा है।