A
Hindi News तेलंगाना हैदराबाद हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, होस्टल से बिना बताए पार्टी मनाने गए 9 छात्र, सड़क हादसे में 2 की मौत 7 घायल

हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, होस्टल से बिना बताए पार्टी मनाने गए 9 छात्र, सड़क हादसे में 2 की मौत 7 घायल

हैदराबाद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक भीषण सड़क दुर्घटना में 2 छात्रों की मौत हो गई।

<p>Accident</p>- India TV Hindi Accident

हैदराबाद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक भीषण सड़क दुर्घटना में 2 छात्रों की मौत हो गई। होस्टल में रहने वाले ये 9 छात्र बिना बताए अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले थे। रात करीब 2 बजे इनकी एसयूवी एक्सप्रेस वे के पिलर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो छात्रों ने दम तोड़ दिया वहीं 7 छात्र घायल बताए जा रहे हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये छात्र माधापुर स्थित नारायणा मेडिकल कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे थे। ये सभी होस्टल से चुपके से किसी परिचित की एक सफारी गाड़ी लेकर कहीं पार्टी मनाने जा रहे थे। माधापुर से निकल कर शहर के विभिन्न जगह घूमे, उसके बाद शमसाबाद और मेहँदीपत्नम के बीच राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के करीब रात के 02.15 बजे करीब तेज रफ्तार गाड़ी ने PVNR एक्सप्रेसवे के फ्लाई ओवर के पिलर को टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही दो छात्रों की मौत हो गई, बाकी 7 छात्र घायल हुए हैं। मृतक छात्रों के नाम तरुण और उदय है, इनके उम्र करीब 19 साल है। पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।