हैदराबाद नगर की पहचान ऐतिहासिक इमारत चारमीनार को नुक़सान पहुँचा है। बुधवार रात अचानक चारमीनार की एक मीनार की ऊपरी मंजिल से कुछ हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। जिसके बाद इलाक़े में दहशत फैल गई। चार सौ वर्ष पुराने इस भवन की सुरक्षा को लेकर अफ़वाहें चल रही थी।
राज्य के पुरातत्व विभाग ने कुछ ही दिन पहले इसकी मरम्मत कराई थी। इससे पहले पश्चिमी छोर की मीनार का एक बड़ा टुकड़ा भी इसी तरह टूट कर गिर पड़ा था, इन घटनाओं ने चारमीनार की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं। हर रोज़ हजारों पर्यटक चारमीनार को देखने आते हैं और उन्हें केवल पहली मंजिल पर चढ़ने की अनुमति दी जाती है।
ये ऐतिहासिक इमारत 1591 में मोहम्मद क़ुतुब शाह ने बनवाई थी और ये विश्व में अपनी तरह का एक अलग स्मारक माना जाता है। खासतौर पर हैदारबाद शहर के लिए एक खास पहचान मानी जाती है।