A
Hindi News तेलंगाना फॉर्मूला ई-रेस मामला: KTR को हाई कोर्ट से झटका, प्राथमिकी रद्द करने से इनकार, गिरफ्तारी से भी राहत हटाई

फॉर्मूला ई-रेस मामला: KTR को हाई कोर्ट से झटका, प्राथमिकी रद्द करने से इनकार, गिरफ्तारी से भी राहत हटाई

तेलंगाना हाई कोर्ट से के. टी. रामा राव को झटका लगा है। उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से कोर्ट ने इनकार कर दिया।

के. टी. रामा राव - India TV Hindi Image Source : PTI के. टी. रामा राव

तेलंगाना हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव (KTR) के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार कर दिया। साथ ही कोर्ट ने रामा राव को दी गई गिरफ्तारी से राहत भी हटा ली। यह आदेश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा दर्ज मामले पर सुनवाई के बाद दिया गया। हाई कोर्ट ने 31 दिसंबर को इस मामले पर आदेश सुरक्षित रखे थे और मंगलवार को अपना अंतिम फैसला सुनाया।

क्या है केटीआर पर आरोप?

यह मामला तेलंगाना सरकार की ओर से फॉर्मूला ई-रेस के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में दायर किया गया था। एसीबी ने 19 दिसंबर 2023 को रामा राव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोप है कि पिछली बीआरएस सरकार के दौरान रामा राव ने 2023 में हैदराबाद में फॉर्मूला ई रेस आयोजित करने के लिए भुगतान किया था, जिसमें से कुछ भुगतान बिना मंजूरी के विदेशी मुद्रा में किए गए थे। रामा राव पर यह भी आरोप है कि इससे सरकारी खजाने को लगभग 55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आपराधिक हेराफेरी, आपराधिक कदाचार, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज किया गया था।

रामा राव के साथ-साथ इस मामले में दो और प्रमुख आरोपी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त अधिकारी बीएलएन रेड्डी है। उन्हें आरोपी संख्या दो और तीन के रूप में नामित किया गया है। अदालत ने एसीबी की ओर से की गई इस जांच को मंजूरी दी, हालांकि रामा राव ने इस मामले में अपनी गिरफ्तारी से राहत पाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

इससे पहले तेलंगाना हाई कोर्ट ने आदेश सुनाए जाने तक एसीबी को रामा राव की गिरफ्तारी से रोक दिया था, लेकिन मंगलवार को सुनाए गए फैसले में अदालत ने रामा राव को दी गई गिरफ्तारी से राहत को हटा लिया। इसके बाद रामा राव को अब किसी भी समय एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है।

कांग्रेस ने आयोजन को रद्द कर दिया 

फॉर्मूला ई रेस को फरवरी 2024 में आयोजित किया जाना था, लेकिन दिसंबर 2023 में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद इस आयोजन को रद्द कर दिया गया। कांग्रेस सरकार ने आरोप लगाया था कि पिछली बीआरएस सरकार के कार्यकाल में रेस आयोजन में हुए भुगतान और अन्य निर्णयों में अनियमितताएं थीं।

ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी इस मामले में रामा राव को 7 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। ED की जांच इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस आयोजन में विदेशी धन के गलत तरीके से उपयोग और अन्य अनियमितताओं में कोई भ्रष्टाचार का तत्व मौजूद था। वहीं, बीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना सरकार के पूर्व मंत्री रामा राव इस पूरे मामले को राजनीतिक द्वंद्व का हिस्सा मानते हुए अपनो आपको निर्दोष होने का दावा करते हैं। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

पटना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 अपराधी ढेर, डकैती की योजना बनाकर पहुंचे थे हिंदूनी गांव; सब-इंस्पेक्टर घायल

भारत से विदेश भागे अपराधियों की अब खैर नहीं, 'भारतपोल' हुआ लॉन्च; जानें कैसे करेगा काम