A
Hindi News तेलंगाना VIDEO: तेलंगाना में पूर्व मंत्री के घर पर हमला, कांग्रेस कार्यताओं ने की तोड़फोड़, बीआरएस के सीनियर नेता का बड़ा आरोप

VIDEO: तेलंगाना में पूर्व मंत्री के घर पर हमला, कांग्रेस कार्यताओं ने की तोड़फोड़, बीआरएस के सीनियर नेता का बड़ा आरोप

तेलंगाना के पूर्व मंत्री हरीश राव ने पुलिस प्रशासन से मदद मांगी है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है। पूर्व मंत्री ने सीधे तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमले करने का आरोप लगाया है।

तेलंगाना के पूर्व मंत्री के घर पर हमला- India TV Hindi Image Source : X/BRSHARISH तेलंगाना के पूर्व मंत्री के घर पर हमला

तेलंगाना के पूर्व मंत्री हरीश राव के घर देर रात तोड़फोड़ की वारदात सामने आई है। भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सीनियर नेता व विधायक हरीश राव ने आरोप लगाया कि सिद्दीपेट स्थित उनके घर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके घर में तोड़फोड़ के साथ जमकर हंगामा भी किया है। 

कांग्रेस के गुंडों ने घर पर किया हमला

घटना की जानकारी देते हुए हरीश राव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'सिद्दीपेट विधायक के सरकारी आवास पर आधी रात को कांग्रेस के गुंडों द्वारा हमला किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अराजकता का भयावह प्रदर्शन है। इस तरह से घर के ताले तोड़ना और संपत्ति को नुकसान पहुंचाना न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि गंभीर चिंता का विषय भी है।'

पुलिस ने अपराधियों को संरक्षण दिया

इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि पुलिस ने इस हमले को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने के बजाय अपराधियों को संरक्षण दिया है। अगर विधायक के आवास को इतनी बेशर्मी से निशाना बनाया जा सकता है तो राज्य के नागरिकों को अपनी सुरक्षा के बारे में क्या भरोसा है?

तेलंगाना के डीजीपी से की कार्रवाई की मांग

पूर्व मंत्री व बीआरएस नेता ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इसके साथ ही उन्होंने तेंलगाना के डीजीपी से इस मामले की शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। हरीश राव ने कहा कि इस चौंकाने वाली घटना के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की गई है। किसी विधायक के घर पर इस तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।